लोहरदगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर लोहरदगा के लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. इस दौरान कार्यकर्ता झंडा और बैनर के साथ कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. इस दौरान बच्चे भी पीएम मोदी के नाम का नारा लगाते नजर आए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोहरदगा में बलदेव साहू महाविद्यालय मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां से बीजेपी के प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत हैं. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री को सुनने को लेकर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए एसपीजी की निगरानी में भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. पूरे पंडाल को वाटर प्रुफ तरीके से तैयार किया गया है.
इधर, लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के बीजेपी नेता उनके स्वागत के लिए तैयार हैं. इस मौके पर राज्यसभा सांसद समीर उरांव भी पीएम मोदी के स्वागत के लिए तैयार हैं उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की लोकप्रियता बताने की जरूरत नहीं है.