ETV Bharat / state

अभी तक नहीं खुले हैं स्कूल, दांव पर बच्चों का भविष्य, तीन साल में सबसे कम नामांकन - लोहरदगा में स्कूलों में कम संख्या में बच्चों का नामांकन

लोहरदगा में इस साल काफी कम संख्या में बच्चों का नामांकन हुआ है. पिछले 3 साल के आंकड़े बता रहे हैं कि सबसे कम नामांकन इसी साल हुआ है, जबकि मजदूरों और दूसरे प्रदेश में काम करने वाले लोगों के अपने घर लौटने के बाद नामांकन में बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही थी पर हुआ इसके विपरीत. काफी कम संख्या में बच्चों का नामांकन हुआ है.

लोहरदगा में स्कूलों में कम संख्या में बच्चों का नामांकन
Enrollment of children decreased in Lohardaga
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 4:47 PM IST

Updated : Nov 1, 2020, 7:23 PM IST

लोहरदगा: कोरोना संक्रमण के खतरे ने मासूमों के भविष्य को अंधकार में डाल दिया है. अब तक स्कूल नहीं खुले हैं. स्कूलों में शिक्षक तो पहुंच रहे हैं, लेकिन बच्चों का नामांकन बेहद कम हो रहा है. बच्चों के नामांकन में काफी कमी आई है. यह स्थिति स्कूल खुलने के बाद और भी ज्यादा परेशान करने वाली हो सकती है. शिक्षा विभाग को लगा था कि प्रदेश से अपने गांव लौटने वाले मजदूर और दूसरे लोग पढ़ाई को लेकर अपने बच्चों का नामांकन स्थानीय विद्यालय में कराएंगे, लेकिन इस उम्मीद पर पानी फिर गया. हर साल के मुकाबले इस साल काफी कम नामांकन हुआ. बच्चों का ज्यादातर समय खेलने-कूदने में ही गुजर रहा है. स्कूलों में मासूमों की खिलखिलाहट जैसे गायब हो चुकी है.

देखें स्पेशल खबर
स्कूलों में मात्र 11,477 बच्चों का हुआ नामांकन


लोहरदगा के स्कूलों में इस साल बच्चों का नामांकन काफी कम हुआ है. जिले के अलग-अलग 7 प्रखंडों में कुल 502 सरकारी स्कूल हैं. इन स्कूलों में इस साल 11,477 बच्चों का नामांकन हुआ है. यह आंकड़ा विगत साल के मुकाबले काफी कम है. विगत साल ज्यादा बच्चों का नामांकन हुआ था. शिक्षा विभाग वर्तमान परिस्थितियों को लेकर काफी ज्यादा परेशान है. आमतौर पर सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 और कक्षा 6 में नामांकन होता है.

काफी कम संख्या में हुआ नामांकन


अगर शिक्षा विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो साल 2018-19 में कक्षा एक में 8,033 और कक्षा 6 में 7,978 बच्चों का नामांकन हुआ था, जबकि साल 2019-20 में कक्षा एक में 6,513 और कक्षा 6 में 7,885 बच्चों का नामांकन हुआ था. वहीं, चालू साल में कक्षा 1 में महज 5,155 बच्चों का नामांकन हुआ है, जबकि कक्षा 6 में 6,322 बच्चों का नामांकन हुआ है. यह आंकड़ा इस वजह से भी ज्यादा चिंताजनक है कि बड़ी संख्या में मजदूर अपने परिवार और बच्चों के साथ अपने गांव लौटे चुके हैं. इसके बाद भी स्कूलों में नामांकन में कमी आ गई है.


स्कूल खुलने का अभिभावकों को इंतजार


इसका एक बड़ा कारण यह निकल कर सामने आ रहा है कि स्कूल बंद हैं. अभिभावक नहीं चाहते कि जब तक स्कूल नहीं खुले. तब तक बच्चों का नामांकन स्कूल में कराया जाए. ऑनलाइन कक्षाओं पर अभिभावकों को अधिक भरोसा नहीं है. लोहरदगा जिले में काफी कम बच्चे ऑनलाइन कक्षाओं में शामिल हो रहे हैं. सरकारी आंकड़े बताते हैं कि महज 32.39 प्रतिशत बच्चे ऑनलाइन कक्षाओं में शामिल हो रहे हैं. साल 2018-19 के मुकाबले चालू वित्तीय वर्ष में काफी कम नामांकन हुआ है. अभिभावक चाहते हैं कि स्कूल खुले. स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए. छोटी कक्षाओं में बच्चों को अभी स्कूल ना बुलाया जाए. यह तो तय है कि स्कूल खुलने के बाद नामांकन में बढ़ोतरी होगी, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों ने बच्चों के भविष्य को दांव पर लगा दिया है. पूरा 1 साल बच्चों का बर्बाद होता नजर आ रहा है. इन तमाम परिस्थितियों ने अभिभावकों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के साथ खुलें स्कूल


लोहरदगा में इस साल काफी कम संख्या में बच्चों का नामांकन हुआ है. पिछले 3 साल के आंकड़े बता रहे हैं कि सबसे कम नामांकन इसी साल हुआ है, जबकि मजदूरों और दूसरे प्रदेश में काम करने वाले लोगों के अपने घर लौटने के बाद नामांकन में बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही थी. हुआ इसके विपरीत. काफी कम संख्या में बच्चों का नामांकन हुआ है. बच्चों का ज्यादातर समय खेलने कूदने में गुजर रहा है. अभिभावक चाहते हैं कि स्कूल खुले पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए.

लोहरदगा: कोरोना संक्रमण के खतरे ने मासूमों के भविष्य को अंधकार में डाल दिया है. अब तक स्कूल नहीं खुले हैं. स्कूलों में शिक्षक तो पहुंच रहे हैं, लेकिन बच्चों का नामांकन बेहद कम हो रहा है. बच्चों के नामांकन में काफी कमी आई है. यह स्थिति स्कूल खुलने के बाद और भी ज्यादा परेशान करने वाली हो सकती है. शिक्षा विभाग को लगा था कि प्रदेश से अपने गांव लौटने वाले मजदूर और दूसरे लोग पढ़ाई को लेकर अपने बच्चों का नामांकन स्थानीय विद्यालय में कराएंगे, लेकिन इस उम्मीद पर पानी फिर गया. हर साल के मुकाबले इस साल काफी कम नामांकन हुआ. बच्चों का ज्यादातर समय खेलने-कूदने में ही गुजर रहा है. स्कूलों में मासूमों की खिलखिलाहट जैसे गायब हो चुकी है.

देखें स्पेशल खबर
स्कूलों में मात्र 11,477 बच्चों का हुआ नामांकन


लोहरदगा के स्कूलों में इस साल बच्चों का नामांकन काफी कम हुआ है. जिले के अलग-अलग 7 प्रखंडों में कुल 502 सरकारी स्कूल हैं. इन स्कूलों में इस साल 11,477 बच्चों का नामांकन हुआ है. यह आंकड़ा विगत साल के मुकाबले काफी कम है. विगत साल ज्यादा बच्चों का नामांकन हुआ था. शिक्षा विभाग वर्तमान परिस्थितियों को लेकर काफी ज्यादा परेशान है. आमतौर पर सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 और कक्षा 6 में नामांकन होता है.

काफी कम संख्या में हुआ नामांकन


अगर शिक्षा विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो साल 2018-19 में कक्षा एक में 8,033 और कक्षा 6 में 7,978 बच्चों का नामांकन हुआ था, जबकि साल 2019-20 में कक्षा एक में 6,513 और कक्षा 6 में 7,885 बच्चों का नामांकन हुआ था. वहीं, चालू साल में कक्षा 1 में महज 5,155 बच्चों का नामांकन हुआ है, जबकि कक्षा 6 में 6,322 बच्चों का नामांकन हुआ है. यह आंकड़ा इस वजह से भी ज्यादा चिंताजनक है कि बड़ी संख्या में मजदूर अपने परिवार और बच्चों के साथ अपने गांव लौटे चुके हैं. इसके बाद भी स्कूलों में नामांकन में कमी आ गई है.


स्कूल खुलने का अभिभावकों को इंतजार


इसका एक बड़ा कारण यह निकल कर सामने आ रहा है कि स्कूल बंद हैं. अभिभावक नहीं चाहते कि जब तक स्कूल नहीं खुले. तब तक बच्चों का नामांकन स्कूल में कराया जाए. ऑनलाइन कक्षाओं पर अभिभावकों को अधिक भरोसा नहीं है. लोहरदगा जिले में काफी कम बच्चे ऑनलाइन कक्षाओं में शामिल हो रहे हैं. सरकारी आंकड़े बताते हैं कि महज 32.39 प्रतिशत बच्चे ऑनलाइन कक्षाओं में शामिल हो रहे हैं. साल 2018-19 के मुकाबले चालू वित्तीय वर्ष में काफी कम नामांकन हुआ है. अभिभावक चाहते हैं कि स्कूल खुले. स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए. छोटी कक्षाओं में बच्चों को अभी स्कूल ना बुलाया जाए. यह तो तय है कि स्कूल खुलने के बाद नामांकन में बढ़ोतरी होगी, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों ने बच्चों के भविष्य को दांव पर लगा दिया है. पूरा 1 साल बच्चों का बर्बाद होता नजर आ रहा है. इन तमाम परिस्थितियों ने अभिभावकों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के साथ खुलें स्कूल


लोहरदगा में इस साल काफी कम संख्या में बच्चों का नामांकन हुआ है. पिछले 3 साल के आंकड़े बता रहे हैं कि सबसे कम नामांकन इसी साल हुआ है, जबकि मजदूरों और दूसरे प्रदेश में काम करने वाले लोगों के अपने घर लौटने के बाद नामांकन में बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही थी. हुआ इसके विपरीत. काफी कम संख्या में बच्चों का नामांकन हुआ है. बच्चों का ज्यादातर समय खेलने कूदने में गुजर रहा है. अभिभावक चाहते हैं कि स्कूल खुले पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए.

Last Updated : Nov 1, 2020, 7:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.