लोहरदगा: जिले में मामूली घरेलू विवाद में अधेड़ ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. अस्पताल लाए जाने पर चिकित्सकों ने अधेड़ को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस की ओर से परिजनों का बयान भी दर्ज किया गया है. परिजन इस मामले में कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस ने मामले में अनुसंधान प्रारंभ करते हुए घटना के पीछे के सभी कारणों की पड़ताल प्रारंभ कर दी है.
ये भी पढ़ें- रांची से इलाज के लिए लोहरदगा लाए जाएंगे मरीज, स्वास्थ्य व्यवस्था को किया जाएगा बेहतर- वित्त मंत्री
परिजनों को काफी देर बाद हुई जानकारी
सेन्हा थाना क्षेत्र के बदला बोधा टोली गांव निवासी स्वर्गीय बिरसा उरांव के पुत्र धनु उरांव ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. घर वालों को इस घटना की जानकारी काफी देर बाद हुई, तब तक धनु उरांव की स्थिति बेहद चिंताजनक हो चुकी थी. आनन-फानन में परिजन धनु उरांव को इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना सेन्हा पुलिस को दी. सेन्हा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
परिजन कुछ भी कहने को तैयार नहीं
परिजन इस मामले में कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. हालांकि कुछ लोग दबी जुबान से जरूर कह रहे हैं कि घर में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद धनु उरांव ने जहर खाकर आत्महत्या की है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मृतक के घर पर पहुंचे थी जहां पर परिजनों का बयान भी दर्ज किया गया है.