लोहरदगाः जिले में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. लोहरदगा जिले के कुडू थाना अंतर्गत बरहनियां गांव में नकली शराब बनाई जा रही थी. पुलिस ने जब एक घर में छापेमारी की तो वहां से भारी मात्रा में खाली और भरी हुई शराब की बोतलें जब्त की गई. पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया है. जिनसे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें- चोरी के 700 ATM कार्ड के साथ अपराधी गिरफ्तार, लॉकडाउन के दौरान किया फर्जीवाड़ा
वहीं, एसपी प्रियंका मीना के निर्देश पर पुलिस ने टीम गठित करते हुए छापेमारी की थी. लोहरदगा जिले के कुडू थाना अंतर्गत बरहनियां गांव में शंकर लोहरा नामक व्यक्ति के घर में छापेमारी की गई तो वहां से 3 हजार से अधिक खाली शराब की बोतल, 11 सौ भरी हुई शराब की बोतलें और शराब की बोतल पैक करने का सामान बरामद किया गया.