लोहरदगा: सदर थाना क्षेत्र के भटखिजरी गांव के पास लोहरदगा रांची रेल लाइन पर एक अधेड़ का शव बरामद (dead body on railway track in Lohardaga) होने से सनसनी फैल गई है. शव की पहचान हो चुकी है. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. सिर्फ सदर थाना पुलिस ही नहीं, बल्कि महिला थाना पुलिस और आरपीएफ की टीम भी इस मामले की जांच कर रही है. आखिर क्यों एक व्यक्ति का शव बरामद होने के मामले में तीन-तीन पुलिस की टीम को जांच करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें- पलामू में रेलवे ट्रैक से बोरा में बंद लड़की का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
12 घंटे पहले दर्ज हुई थी दुष्कर्म की प्राथमिकीः जिला के सदर थाना क्षेत्र के भक्सो गांव निवासी स्वर्गीय एतवा उरांव के पुत्र दशरथ उरांव (50 वर्ष) के खिलाफ रविवार की रात महिला थाना में एक मानसिक दिव्यांग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ महिला थाना पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की टीम छापेमारी कर रही थी, पर आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ रहा था.
![dead body found of rape accused on railway track in Lohardaga](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15731353_lohlash.jpg)
इसी बीच सोमवार की सुबह लोहरदगा रांची रेल लाइन से भटखिजरी गांव के पास शव बरामद किया गया. प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, पर पुलिस जांच के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचने की बात कर रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. महत्वपूर्ण बात यह है कि सदर थाना क्षेत्र से यह शव मिलने की वजह से सदर थाना पुलिस, रेलवे ट्रैक से शव मिलने से आरपीएफ की टीम और दुष्कर्म के मामले के आरोपी का शव (body found of rape accused) मिलने से महिला थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. क्योंकि ऐसी स्थिति में आरोपी की लाश मिलने से मामला गंभीर हो चुका है.