लोहरदगा: जिले में ईद के त्यौहार को लेकर नियमों के अनुपालन की सतर्कता बरती जा रही है. प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए. लोगों को अपने-अपने घरों में त्योहार मनाने का निर्देश दिया है. अधिकारियों ने साफ तौर पर कहा है कि नियम तोड़ा गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
डीसी आकांक्षा रंजन ने किया इलाकों का भ्रमण
ईद के दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन न हो, सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन किया जाए, लोग अपने-अपने घरों में ईद मनाएं. इन तमाम बिंदुओं को सुनिश्चित करने को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन लोहरदगा में बेहद सक्रियता के साथ काम कर रही है. पुलिस बल के जवान चप्पे-चप्पे पर मौजूद हैं. खुद डीसी आकांक्षा रंजन और एसपी प्रियंका मीणा ने शहर के अलग-अलग इलाकों का भ्रमण करते हुए पूरी स्थिति का जायजा लिया है. पुलिस अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए.
ये भी पढ़ें-झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने किया झालसा के कार्यक्रम का उद्घाटन, दिए कई संदेश
नियम तोड़ने पर होगी कार्रवाई
बातचीत के दौरान एसपी ने कहा कि थोड़ी सी चूक गंभीर परिणाम दे सकती है. कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति को देखते हुए सभी लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है. त्योहार हमारे लिए महत्वपूर्ण है, पर उससे कहीं ज्यादा हमारा स्वास्थ्य और समाज महत्वपूर्ण हो जाता है. उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं और सभी लोगों से अलर्ट रहने को कहा गया है. किसी ने भी नियम तोड़ा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.