लोहरदगा: जिले के कुडू थाना क्षेत्र में अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाते हुए एक पोकलेन मशीन को फूंक डाला है. यह घटना कुडू थाना क्षेत्र के मकांदु क्षेत्र में हुई है. पूरे मामले को लेकर पुलिस सक्रिय हो गई है. अपराधियों की धरपकड़ को लेकर छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है. अपराधियों के पोकलेन मशीन जलाए जाने से क्षेत्र में दहशत है.
जानकारी के अनुसार, कुड़ू थाना क्षेत्र मकांदू पहाड़ में संचालित श्रीबालाजी स्टोन वर्क्स ट्रेडिंग कंपनी के क्रशर प्लांट में एक दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया. अपराधियों ने हथियार की नोंक पर दो दर्जन मजदूरों की पिटाई की उसके बाद ड्रिल पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया. इस वारदात में एक दर्जन मजदूरों को चोटें आई हैं, सभी का कुड़ू सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद निजी क्लीनिक में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: लोहरदगा में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता, डीजीपी ने कहा- जल्द करेंगे खुलासा
श्रीबालाजी स्टोन वर्क्स ट्रेडिंग कंपनी के क्रशर प्लांट साइट इंचार्ज रवि शर्मा ने बताया कि देर रात लगभग 12 बजे एक दर्जन हथियारबंद अपराधी पहुंचे, अपराधियों ने दशहत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग करते हुए ड्रिल पोकलेन मशीन पर पथराव किया. इसके बाद अपराधी कमरे में सो रहे मजदूरों की लाठी और बंदूक की बट से जमकर पिटाई की. अपराधियों ने मजदूरों को पीटने के बाद काम बंद करने की धमकी देते हुए पास खड़ी ड्रिल पोकलेन मशीन में आग लगा दी. इससे मशीन पूरी तरह जलकर खाक हो गई. अपराधियों ने मजदूरों का मोबाइल भी छीन लिया. रात में ही कुड़ू पुलिस को घटना की सूचना दी गई. कुड़ू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल मजदूरों को कुड़ू सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया.