लोहरदगा: जिले में दीपावली की रात अज्ञात अपराधियों ने एक जुआ अड्डा में लूटपाट की है. यह घटना लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र की है. इस दौरान एक महिला को छर्रा भी लगी है. महिला को कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया है. सूचना मिलने के बाद कुडू थाना पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस एक-एक बिंदु पर जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- गिरिडीह में लूटः सरेशाम महिला से साढ़े तीन लाख की छिनतई, बैग छीनकर बाइक सवार अपराधी फरार
अपराधियों ने मारपीट की, मोबाइल छीन लिया: लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र के बारीडीह गांव में दीपावली की रात अज्ञात अपराधियों ने जुआ अड्डा में हमला बोलकर कुछ लोगों के साथ मारपीट की है. साथ ही लगभग दो हजार रुपये भी लूट लिए. अपराधियों की संख्या तीन से चार की बताई जा रही है. लूटपाट के क्रम में अपराधियों द्वारा चलाई गई गोली के छर्रा से एक महिला घायल हो गई है. घायल महिला को इलाज के लिए कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद महिला को बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया है.
कहा जा रहा है कि बारीडीह गांव के सीमाने पर कुछ लड़के जुआ खेल रहे थे. इसी दौरान वहां पर तीन-चार की संख्या में अपराधी पहुंचे. जिसमें से एक अपराधी के पास भरठुआ देसी बंदूक था. अपराधियों ने लूटपाट के क्रम में वहां पर एक व्यक्ति के साथ मारपीट भी की. लूटपाट की नीयत से आए हुए अपराधियों ने दो लोगों का मोबाइल फोन भी छीन लिया. इसी बीच एक अपराधी ने बंदूक से गोली चला दी. जिसका छर्रा स्थानीय निवासी महिला कैरी उरांव (50 वर्ष) के जांघ में लगी. जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई और अपराधी वहां से फरार हो गए.
स्थानीय लोगों ने तत्काल महिला को इलाज के लिए कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया. सूचना मिलने के बाद कुडू थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. पुलिस की टीम ने पूरे मामले की जांच की है. एसपी हारिस बिन जमां का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के साथ ही कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल अपराधियों के बारे में पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है.