लोहरदगा: जिले के सुदूरवर्ती जोबांग थाना क्षेत्र के खरचा गांव में खड़ा बॉक्साइट ट्रक में सोमवार रात अज्ञात अपराधियों ने आग लगा दी. जिसके बाद ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. इधर घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का महौल है.
लोहरदगा में बॉक्साइट उद्योग को लेकर नक्सली और अपराधी आए दिन तांडव मचाते रहते हैं. सोमवार को ट्रक में आगजनी की घटना की सूचना मिलने के बाद जोबांग थाना पुलिस मौके पर पहुंची. थाना प्रभारी अनिल कुमार का कहना है कि ट्रक में आग कैसे लगी, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. यह देर रात की घटना है. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुटी है. हालांकि उन्होंने शार्ट सर्किट या किसी अन्य वजह से ट्रक में आग लगने की आशंका भी जताई है. थाना प्रभारी ने कहा कि यह भी कहा कि जांच पूरी होने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी.
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग: बरकट्ठा पुलिस ने चार ट्रक में लदे 110 मवेशी किए जब्त, हिरासत में लिए गए 5 लोग
जानकारी के अनुसार ट्रक पिछले कई महीने से जोबांग के खरचा बाजार टांड में खड़ा था, जिसमें सोमवार की देर रात आग लग गई. आसपास के लोगों ने इस घटना को लेकर संदेह जताया है कि अज्ञात अपराधियों ने ट्रक में आग लगाई है. हालांकि पुलिस इसमें कुछ भी स्पष्ट कहने से बच रही है.