ETV Bharat / state

व्यवसायी की हत्या करने पहुंचे थे 03 अपराधी, हथियार के साथ पकड़ा गया एक - हथियार के साथ पकड़ा गया एक

लोहरदगा में धान व्यवसायी की हत्या करने पहुंचे तीन अपराधियों में से एक अपराधी हथियार के साथ पकड़ा गया. जबकि अंधेरे का फायदा उठा कर दो अपराधी भागने में कामयाब रहे हैं. जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है. ग्रामीणों ने पकड़े गए अपराधी की जमकर पिटाई कर दी. वहीं, गिरफ्तार अपराधी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है.

criminal arrested in lohardaga who came to kill business man
एक अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 1, 2020, 6:25 PM IST

लोहरदगा: जिले के सेन्हा थाना अंतर्गत बदला डूमर टोली गांव में एक धान व्यवसायी की हत्या करने पहुंचे तीन अपराधियों में से एक अपराधी हथियार के साथ पकड़ा गया. ग्रामीणों ने अपराधी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. जबकि अंधेरे का फायदा उठा कर दो अपराधी भागने में कामयाब रहे. जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है.

देखें पूरी खबर

गिरफ्तार अपराधी को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. ग्रामीणों ने पकड़े गए अपराधी की जमकर पिटाई भी की थी. गनीमत यह रही कि पुलिस समय पर पहुंच गई और अपराधी मॉब लिंचिंग का शिकार होने से बच गया.

तीन अपराधी घर में घुसे थे
घटना के बारे में कहा जा रहा है कि लोहरदगा जिले के बगडू थाना अंतर्गत महूगांव गांव निवासी सौरव वर्मा उर्फ विक्की वर्मा अपने दो अपराधी साथियों क्रमशः विवेक कुमार और अमन कुमार के साथ हथियार लेकर धान व्यवसायी के यहां पहुंचा हुआ था.

तीनों अपराधी धान व्यवसाई को ढूंढते हुए उसके घर के अंदर घुस गए. इसी बीच घर के बाहर धान व्यवसाई का एक परिजन घूम रहा था. जब उसने 3 लोगों को घर के अंदर घुसते देखा तो वह अंदर गया. अंदर जाते हैं उसे पूरा माजरा समझ में आ गया. उस व्यक्ति ने एक अपराधी को पीछे से पकड़ लिया. साथ ही शोर मचाया.

ये भी देखें- CM ने दो दिवसीय रजरप्पा महोत्सव का किया उद्घाटन, राज्य की सुख समृर्द्धि की कामना

अपराधी रिम्स रेफर

शोर सुनकर गांव के लोग जमा होने लगे यह देखकर दो अपराधी विवेक और अमन अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. जबकि विक्की उर्फ सौरव को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पीट डाला. इसके बाद तत्काल सेन्हा थाना पुलिस को मामले की सूचना दी गई. पुलिस ने अपराधी विक्की उर्फ सौरभ को गिरफ्तार कर सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया है. अपराधी के पास से एक पिस्तौल भी बरामद हुआ है. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है. इस घटना से व्यवसाई काफी दहशत में है.

लोहरदगा: जिले के सेन्हा थाना अंतर्गत बदला डूमर टोली गांव में एक धान व्यवसायी की हत्या करने पहुंचे तीन अपराधियों में से एक अपराधी हथियार के साथ पकड़ा गया. ग्रामीणों ने अपराधी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. जबकि अंधेरे का फायदा उठा कर दो अपराधी भागने में कामयाब रहे. जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है.

देखें पूरी खबर

गिरफ्तार अपराधी को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. ग्रामीणों ने पकड़े गए अपराधी की जमकर पिटाई भी की थी. गनीमत यह रही कि पुलिस समय पर पहुंच गई और अपराधी मॉब लिंचिंग का शिकार होने से बच गया.

तीन अपराधी घर में घुसे थे
घटना के बारे में कहा जा रहा है कि लोहरदगा जिले के बगडू थाना अंतर्गत महूगांव गांव निवासी सौरव वर्मा उर्फ विक्की वर्मा अपने दो अपराधी साथियों क्रमशः विवेक कुमार और अमन कुमार के साथ हथियार लेकर धान व्यवसायी के यहां पहुंचा हुआ था.

तीनों अपराधी धान व्यवसाई को ढूंढते हुए उसके घर के अंदर घुस गए. इसी बीच घर के बाहर धान व्यवसाई का एक परिजन घूम रहा था. जब उसने 3 लोगों को घर के अंदर घुसते देखा तो वह अंदर गया. अंदर जाते हैं उसे पूरा माजरा समझ में आ गया. उस व्यक्ति ने एक अपराधी को पीछे से पकड़ लिया. साथ ही शोर मचाया.

ये भी देखें- CM ने दो दिवसीय रजरप्पा महोत्सव का किया उद्घाटन, राज्य की सुख समृर्द्धि की कामना

अपराधी रिम्स रेफर

शोर सुनकर गांव के लोग जमा होने लगे यह देखकर दो अपराधी विवेक और अमन अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. जबकि विक्की उर्फ सौरव को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पीट डाला. इसके बाद तत्काल सेन्हा थाना पुलिस को मामले की सूचना दी गई. पुलिस ने अपराधी विक्की उर्फ सौरभ को गिरफ्तार कर सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया है. अपराधी के पास से एक पिस्तौल भी बरामद हुआ है. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है. इस घटना से व्यवसाई काफी दहशत में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.