लोहरदगाः जिला में एक बार नक्सलियों ने उत्पात मचाया है. इस बार प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया के उग्रवादियों ने तांडव मचाया. उन्होंने निर्माण कार्य में लगी कई मशीनों को फूंक दिया है. इस घटना को लेकर जिला पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
लेवी के लिए फूंकी मशीनेंः जिले के कैरो थाना क्षेत्र में नंदिनी डैम के तीन नहर के पक्कीकरण और मरम्मती का कार्य लॉर्ड्स इंफ्रा कान प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी द्वारा 39 करोड़ रुपए की लागत से कराया जा रहा है. कुछ दिन पहले ही पीएलएफआई के उग्रवादियों ने धमकी देते हुए लेवी की मांग की थी. इसके बाद घटना को लेकर कैरो थाना में प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी.
इसी बीच बुधवार की रात पीएलएफआई के एरिया कमांडर हार्डकोर कृष्णा यादव के हथियारबंद दस्ता ने आधा दर्जन की संख्या में नहर मरम्मत और पक्कीकरण योजना स्थल पर पहुंचकर वहां सो रहे निर्माणकारी एजेंसी के कर्मियों को जगाया. इसके बाद कर्मियों से कहा कि वह मशीनों में आग लग रहे हैं. किसी ने भी आग को बुझाने की कोशिश की तो उसे गोली मार दी जाएगी. इसके बाद पीएलएफआई के उग्रवादियों ने योजना स्थल पर खड़े दो पोकलेन मशीन और एक ट्रैक्टर में आग लगा दी. इस घटना को अंजाम देने के बाद पीएलएफआई के उग्रवादी वहां से चलते बने.
इसके बाद किसी प्रकार से मजदूरों ने घटना की सूचना कैरो थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कैरो थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की है. इसके अलावा डीएसपी परमेश्वर प्रसाद, कैरो थाना प्रभारी शंखनाथ उरांव, पुलिस निरीक्षक मंटू कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की है. इस घटना की पुष्टि लोहरदगा के एसपी हारिस बिन जमां ने की है. एसपी ने कहा है की घटना की प्रारंभिक जांच में पीएलएफआई के उग्रवादियों का हाथ होने की बात सामने आ रही है. घटना को लेकर प्राथमिक की दर्ज की जा रही है. साथ ही उग्रवादियों की धर-पकड़ को लेकर अभियान तेज कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- रांची में कारोबारी से पीएलएफआई के नाम पर रंगदारी की मांग, व्यवसायी ने दर्ज करायी प्राथमिकी
इसे भी पढ़ें- जल जीवन मिशन के दफ्तर पर हमला, रांची के लापुंग में पीएलएफआई नक्सलियों का उत्पात
इसे भी पढ़ें- Naxalites in Palamu: माओवादियों ने वाहन फूंके, घटना के बाद नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू