लोहरदगा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत लोहरदगा जिला के किस्को और पेशरार प्रखंड में शांतिपूर्ण रुप से मतदान कार्य संपन्न होने के बाद मंगलवार को लोहरदगा में मतगणना कार्य प्रारंभ हो गया है. लोहरदगा के कृषि बाजार समिति परिसर स्थित मतगणना केंद्र में वोटों की गिनती चल रही है. डीसी और एसपी मतगणना केंद्र में पहुंचे हुए हैं.
इसे भी पढ़ें- LIVE UPDATES: पंचायत चुनाव के पहले चरण की मतगणना शुरू
यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना का कार्य किया जा रहा है. उपायुक्त डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण और एसपीआर रामकुमार खुद मतगणना कार्य की निगरानी कर रहे हैं. मतगणना को लेकर प्रत्याशियों का मतगणना केंद्र में पहुंचना भी प्रारंभ हो चुका है. जिला के कृषि बाजार समिति परिसर स्थित मतगणना केंद्र में पेशरार और किस्को प्रखंड के लिए मतगणना कार्य प्रारंभ हो गया है. पहले चरण में पेशरार प्रखंड के देवदरिया पंचायत के लिए मतों की गणना चल रही है. मतगणना कार्य के लिए पेशरार प्रखंड के 17 और किस्को प्रखंड के 15 राउंड में मतगणना का कार्य हो रहा है. जिसमें कुल 115 कर्मचारियों को लगाया गया है.
डीसी डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण और एसपी आर रामकुमार मतगणना कार्य की निगरानी कर रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था की लगातार समीक्षा भी की जा रही है. मतगणना केंद्र के अंदर किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश भी जारी किए गए हैं. प्रत्याशियों को अनावश्यक रूप से केंद्र के अंदर आने की अनुमति नहीं है. प्रत्याशियों के समर्थकों को मतगणना केंद्र के बाहर ही रोका गया है. बिना प्राधिकार पत्र के किसी को भी केंद्र के अंदर जाने की अनुमति नहीं है.