लोहरदगा: सेन्हा थाना क्षेत्र के बदला गांव में कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार को दो लोगों की मौत हो गई. एक 26 साल के युवक की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई, तो दूसरे की मौत गांव में उसके घर में इलाज के दौरान हुई. युवक की मौत के बाद जैसे ही परिजन शव के अंतिम संस्कार को लेकर श्मशान घाट पहुंचे, वैसे ही ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार किए जाने को लेकर विवाद शुरू कर दिया.
इसे भी पढ़ें- सावधान! रेमडेसिविर इंजेक्शन, ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन और बेड दिलाने के नाम पर लिंक भेज खातों में सेंध लगा रहे साइबर अपराधी
बताते चलें कि पुलिस-प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया और पीपीई किट उपलब्ध कराते हुए शव का अंतिम संस्कार करवाया. दूसरे मामले में कोई भी व्यक्ति शव के अंतिम संस्कार को लेकर आगे आने को तैयार नहीं था. यहां पर भी प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाते हुए पीपीई किट उपलब्ध कराकर शव का अंतिम संस्कार कराया. इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सराहनीय भूमिका भी नजर आई.