ETV Bharat / state

लोहरदगा: कोरोना से मौत के बाद अंतिम संस्कार को लेकर विवाद, ऐसे हुआ मामला शांत

लोहरदगा के सेन्हा थाना क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की वजह से दो लोगों की मौत के बाद शव के अंतिम संस्कार को लेकर विवाद खड़ा हो गया. ग्रामीण गांव के श्मशान घाट में शव का अंतिम संस्कार किए जाने को लेकर विरोध कर रहे थे. बाद में पुलिस प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शवों का अंतिम संस्कार कराया.

controversy over funeral after death from Corona in lohardaga
लोहरदगा: कोरोना से मौत के बाद अंतिम संस्कार को लेकर विवाद, ऐसे हुआ मामला शांत
author img

By

Published : May 2, 2021, 7:51 AM IST

लोहरदगा: सेन्हा थाना क्षेत्र के बदला गांव में कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार को दो लोगों की मौत हो गई. एक 26 साल के युवक की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई, तो दूसरे की मौत गांव में उसके घर में इलाज के दौरान हुई. युवक की मौत के बाद जैसे ही परिजन शव के अंतिम संस्कार को लेकर श्मशान घाट पहुंचे, वैसे ही ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार किए जाने को लेकर विवाद शुरू कर दिया.

इसे भी पढ़ें- सावधान! रेमडेसिविर इंजेक्शन, ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन और बेड दिलाने के नाम पर लिंक भेज खातों में सेंध लगा रहे साइबर अपराधी

बताते चलें कि पुलिस-प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया और पीपीई किट उपलब्ध कराते हुए शव का अंतिम संस्कार करवाया. दूसरे मामले में कोई भी व्यक्ति शव के अंतिम संस्कार को लेकर आगे आने को तैयार नहीं था. यहां पर भी प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाते हुए पीपीई किट उपलब्ध कराकर शव का अंतिम संस्कार कराया. इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सराहनीय भूमिका भी नजर आई.

लोहरदगा: सेन्हा थाना क्षेत्र के बदला गांव में कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार को दो लोगों की मौत हो गई. एक 26 साल के युवक की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई, तो दूसरे की मौत गांव में उसके घर में इलाज के दौरान हुई. युवक की मौत के बाद जैसे ही परिजन शव के अंतिम संस्कार को लेकर श्मशान घाट पहुंचे, वैसे ही ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार किए जाने को लेकर विवाद शुरू कर दिया.

इसे भी पढ़ें- सावधान! रेमडेसिविर इंजेक्शन, ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन और बेड दिलाने के नाम पर लिंक भेज खातों में सेंध लगा रहे साइबर अपराधी

बताते चलें कि पुलिस-प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया और पीपीई किट उपलब्ध कराते हुए शव का अंतिम संस्कार करवाया. दूसरे मामले में कोई भी व्यक्ति शव के अंतिम संस्कार को लेकर आगे आने को तैयार नहीं था. यहां पर भी प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाते हुए पीपीई किट उपलब्ध कराकर शव का अंतिम संस्कार कराया. इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सराहनीय भूमिका भी नजर आई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.