लोहरदगाः कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और लोहरदगा विधायक सुखदेव भगत के भाजपा में शामिल होने की खबरें आ रही है. इसी बीच कांग्रेस उन्हें मनाने की पूरी कोशिशें कर रही है. इसी बाबत झारखंड कांग्रेस के सह प्रभारी और मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री उमंग सिंघार लोहरदगा पहुंचे. उनके साथ झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा भी मौजूद थे. इसके अलावा कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं को भी सुखदेव भगत के आवास में देखा गया. सभी ने सुखदेव भगत को मनाने की कोशिश की.
बता दें कि कई घंटों तक सुखदेव भगत से बंद कमरे में बात की गई. इसके अलावा उनकी पत्नी और लोहरदगा नगर परिषद की अध्यक्ष अनुपमा भगत, सुखदेव भगत के बड़े भाई दुर्गा भगत, सुखदेव भगत के पुत्र कांग्रेस युवा मोर्चा के प्रदेश महासचिव अभिनव सिद्धार्थ के साथ सभी कांग्रेस नेताओं ने अलग-अलग बात करते हुए, सुखदेव भगत को मनाने की कोशिश की है. हालांकि कोई भी नेता खुलकर नहीं कह रहा कि इस बातचीत का निष्कर्ष क्या निकला है.
ये भी पढ़ें- चाईबासा में 23 अक्टूबर को कांग्रेस की जन आक्रोश रैली, दिग्गज नेता करेंगे शिरकत
सुखदेव भगत कांग्रेस का बड़ा चेहरा
गौरतलब है कि राजनीतिक में सुखदेव भगत एक मजबूत और कद्दावर आदिवासी नेता की पहचान रखते हैं. सुखदेव भगत के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में चले जाने से एक तरह से एक वोट बैंक का बिखराव हो जाएगा. अल्पसंख्यक और आदिवासियों के विभाजन का नुकसान कांग्रेस को उठाना पड़ेगा. यही वजह है कि कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने लोहरदगा पहुंचकर सुखदेव भगत को मनाने की कोशिश की है.
हालांकि सुखदेव भगत के भाजपा में शामिल होने को लेकर अब तमाम संभावनाएं प्रबल हो चुकी है. यह तय माना जा रहा है कि सुखदेव भगत भाजपा में शामिल होंगे.