लोहरदगा: जिले में खिलाड़ियों का मंदिर कहा जाने वाला ललित नारायण स्टेडियम आज बदहाली के आंसू बहा रहा है. दरअसल स्टेडियम में नालियां बह रही हैं, कचरे का ढेर लगा हुआ है. लेकिन न तो सरकार का ध्यान और और न ही स्थानीय प्रतिनिधियों का. अब यहां अतिक्रमण का खेल भी शुरू हो चुका है.
कई आयोजनों का गवाह रह चुका है यह स्टेडियम
ललित नारायण स्टेडियम कई आयोजनों का गवाह रह चुका है. इस स्टेडियम में राज्यस्तरीय ओपन एथलेटिक्स के 5 दर्जन से ज्यादा आयोजन हो चुके हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन सहित कई सितारे इस स्टेडियम की धरती पर आ चुके हैं. इसके अलावा राजनीतिक दिग्गजों की बात करें तो लालकृष्ण आडवाणी, अटल बिहारी वाजपेयी, प्रमोद महाजन सहित कई दिग्गज नेताओं की भी सभा इस स्टेडियम में हुई है.
ये भी पढ़ें- धनबाद: 4 छात्रावास क्वॉरेंटाइन सेंटर में तब्दील होंगे, डीसी ने जारी किए निर्देश
स्टेडियम में रहता है शराबियों और जुआरियों का अड्डा
स्टेडियम के अंदर शराबियों और जुआरियों का अड्डा रहता है. चेंजिंग रूम खंडहर में तब्दील हो चुका है. स्टेडियम के बारे में जो कुछ भी कहा जाए उसमें बस बदहाली और बदहाली ही नजर आती है. सरकारें बदलती रही, नेताओं का आश्वासन मिलता रहा, परंतु स्टेडियम की तकदीर आज तक बदल नहीं पाई है. स्टेडियम को उसके हाल पर छोड़ दिया गया है. अब स्टेडियम के सामने की जमीन का कुछ लोग अतिक्रमण कर बेचने की फिराक में हैं.