ETV Bharat / state

खतियानी जोहार यात्रा में सीएम हेमंत सोरेन ने जमकर निकाली भड़ास, कहा- 20 साल से झारखंड का नहीं हुआ विकास

लोहरदगा में सीएम हेमंत सोरेन खतियानी जोहार यात्रा में शामिल हुए (Khatiani Johar Yatra In Lohardaga). इस दौरान उन्होंने बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पिछले बीस सालों से झारखंड का विकास नहीं हुआ है, लेकिन अब वे सिर्फ कागजों पर नहीं बल्कि जमीन पर विकास कर के दिखा रहे हैं.

CM Hemant Soren targeted BJP in Khatiani Johar Yatra In Lohardaga
CM Hemant Soren targeted BJP in Khatiani Johar Yatra In Lohardaga
author img

By

Published : Dec 13, 2022, 7:08 PM IST

Updated : Dec 13, 2022, 7:17 PM IST

सीएम हेमंत सोरेन

लोहरदगा: समाहरणालय मैदान में मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने खतियानी जोहार यात्रा का आयोजन किया गया (Khatiani Johar Yatra In Lohardaga). इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए. कार्यक्रम में संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्र और बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि वह आदिवासी हैं और आदिवासी किसी से डरते नहीं हैं.

ये भी पढ़ें: काम नहीं करने वालों को मुख्यमंत्री ने कार्रवाई की दी कड़ी चेतावनी, लोहरदगा में अधिकारियों के साथ की मैराथन बैठक

मुख्यमंत्री ने राज्य गठन से लेकर वर्तमान परिस्थितियों तक का उल्लेख करते हुए कई महत्वपूर्ण बातें कही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड बनने के बाद सब को लगा कि राज्य का अपने आप विकास हो जाएगा, पर ऐसा नहीं होता है. विकास करना पड़ता है. उन्होंने महत्वपूर्ण रूप से कहा कि अब तक आदिवासियों का शोषण होता रहा है. यह शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

सीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां पर आने वाले लोग बड़े पूंजीपति नहीं है यहा कोई हवाई जहाज पर चलने वाला नहीं है, बल्कि ऐसे लोग हैं जो रोज कमाई कर खाना खाते हैं. उन्होंने कहा कि आदिवासियों के डीएनए में डर नाम की चीज नहीं है. हेमंत सोरेन ने कहा कि कई ऐसी चीजें हैं, जिसे हम आज यहां बताने आएं हैं. झारखंड विरोधी यहां पर 20 साल तक राज्य किया, लेकिन उन्होंने यहां के आंदोलनकारियों को सम्मान नहीं किया. लेकिन उन्होंने इसके लिए एक आयोग बना दिया है, जो योजना पिछले 20 सालों में सिर्फ कागजों पर बनती थी, उसके लिए आपकी सरकार योजना लाकर जरूरतमंद को लाभ पहुंचाने का काम किया.

यही नहीं सीएम हेमंत सोरेने ने बीजेपी का नाम लिए बगैर कहा कि वे लोग सिर्फ हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई करते हैं, वे सिर्फ जातिवाद और लड़ाई की बात करते हैं, इसके अलावा उन्हें कुछ नहीं आता. लेकिन हम प्यार और मेल मिलाप की बात करते हैं क्योंकि हमें इसके अलावा कुछ नहीं आता. मुख्यमंत्री के साथ कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, झारखंड सरकार के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे.

दो घंटे तक की समीक्षा बैठक: खतियानी जोहार यात्रा के दौरान लोहरदगा पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोहरदगा में लगभग 2 घंटे तक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जिसमें राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के साथ-साथ अपराध और उग्रवाद को लेकर भी समीक्षा की गई है. बैठक के उपरांत मुख्यमंत्री मीडिया से भी मुखातिब हुए. इस दौरान मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों पर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि काम को लेकर समीक्षा हुई है. कई कामों को लेकर टाइमबॉन्ड भी दिया गया है. इसके अलावा निर्धारित समय सीमा के अंदर काम नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. उन्होंने स्पष्ट रूप से यह कह दिया कि जो अधिकारी काम नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री समीक्षा बैठक के उपरांत जेएमएम के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गए हैं.


महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा कर रहे सीएमः लोहरदगा में खतियानी जोहार कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लोहरदगा जिला परिषद कार्यालय परिसर में बनाए गए अस्थाई सभा कक्ष में लोहरदगा और गुमला जिले के प्रशासनिक और पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. मुख्यमंत्री को जिला परिषदन परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. इसके उपरांत मुख्यमंत्री जिला परिषद कार्यालय परिसर में बनाए गए अस्थाई सभाकक्ष में राज्य सरकार के कई वरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ लोहरदगा और गुमला जिला पुलिस-प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

बैठक में श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी नीरज सिन्हा सहित विभिन्न विभागों के सचिव भी मौजूद रहे. इस बैठक में सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, पेंशन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, सुखाड़ राहत, झारखंड राज्य फसल फसल राहत योजना, मनरेगा, प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा, एक करोड़ से अधिक लागत की आधारभूत परियोजना, राजस्व न्यायालय, विधि व्यवस्था, अनुसंधान की स्थिति, वारंट कुर्की के निष्पादन की स्थिति, संवेदनशील अपराध एवं सांप्रदायिक समस्या से संबंधित प्रतिवेदित कांडों की स्थिति, नक्सल से संबंधित उपलब्धियां आदि की समीक्षा सीएम द्वारा की गई.

सीएम हेमंत सोरेन

लोहरदगा: समाहरणालय मैदान में मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने खतियानी जोहार यात्रा का आयोजन किया गया (Khatiani Johar Yatra In Lohardaga). इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए. कार्यक्रम में संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्र और बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि वह आदिवासी हैं और आदिवासी किसी से डरते नहीं हैं.

ये भी पढ़ें: काम नहीं करने वालों को मुख्यमंत्री ने कार्रवाई की दी कड़ी चेतावनी, लोहरदगा में अधिकारियों के साथ की मैराथन बैठक

मुख्यमंत्री ने राज्य गठन से लेकर वर्तमान परिस्थितियों तक का उल्लेख करते हुए कई महत्वपूर्ण बातें कही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड बनने के बाद सब को लगा कि राज्य का अपने आप विकास हो जाएगा, पर ऐसा नहीं होता है. विकास करना पड़ता है. उन्होंने महत्वपूर्ण रूप से कहा कि अब तक आदिवासियों का शोषण होता रहा है. यह शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

सीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां पर आने वाले लोग बड़े पूंजीपति नहीं है यहा कोई हवाई जहाज पर चलने वाला नहीं है, बल्कि ऐसे लोग हैं जो रोज कमाई कर खाना खाते हैं. उन्होंने कहा कि आदिवासियों के डीएनए में डर नाम की चीज नहीं है. हेमंत सोरेन ने कहा कि कई ऐसी चीजें हैं, जिसे हम आज यहां बताने आएं हैं. झारखंड विरोधी यहां पर 20 साल तक राज्य किया, लेकिन उन्होंने यहां के आंदोलनकारियों को सम्मान नहीं किया. लेकिन उन्होंने इसके लिए एक आयोग बना दिया है, जो योजना पिछले 20 सालों में सिर्फ कागजों पर बनती थी, उसके लिए आपकी सरकार योजना लाकर जरूरतमंद को लाभ पहुंचाने का काम किया.

यही नहीं सीएम हेमंत सोरेने ने बीजेपी का नाम लिए बगैर कहा कि वे लोग सिर्फ हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई करते हैं, वे सिर्फ जातिवाद और लड़ाई की बात करते हैं, इसके अलावा उन्हें कुछ नहीं आता. लेकिन हम प्यार और मेल मिलाप की बात करते हैं क्योंकि हमें इसके अलावा कुछ नहीं आता. मुख्यमंत्री के साथ कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, झारखंड सरकार के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे.

दो घंटे तक की समीक्षा बैठक: खतियानी जोहार यात्रा के दौरान लोहरदगा पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोहरदगा में लगभग 2 घंटे तक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जिसमें राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के साथ-साथ अपराध और उग्रवाद को लेकर भी समीक्षा की गई है. बैठक के उपरांत मुख्यमंत्री मीडिया से भी मुखातिब हुए. इस दौरान मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों पर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि काम को लेकर समीक्षा हुई है. कई कामों को लेकर टाइमबॉन्ड भी दिया गया है. इसके अलावा निर्धारित समय सीमा के अंदर काम नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. उन्होंने स्पष्ट रूप से यह कह दिया कि जो अधिकारी काम नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री समीक्षा बैठक के उपरांत जेएमएम के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गए हैं.


महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा कर रहे सीएमः लोहरदगा में खतियानी जोहार कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लोहरदगा जिला परिषद कार्यालय परिसर में बनाए गए अस्थाई सभा कक्ष में लोहरदगा और गुमला जिले के प्रशासनिक और पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. मुख्यमंत्री को जिला परिषदन परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. इसके उपरांत मुख्यमंत्री जिला परिषद कार्यालय परिसर में बनाए गए अस्थाई सभाकक्ष में राज्य सरकार के कई वरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ लोहरदगा और गुमला जिला पुलिस-प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

बैठक में श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी नीरज सिन्हा सहित विभिन्न विभागों के सचिव भी मौजूद रहे. इस बैठक में सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, पेंशन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, सुखाड़ राहत, झारखंड राज्य फसल फसल राहत योजना, मनरेगा, प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा, एक करोड़ से अधिक लागत की आधारभूत परियोजना, राजस्व न्यायालय, विधि व्यवस्था, अनुसंधान की स्थिति, वारंट कुर्की के निष्पादन की स्थिति, संवेदनशील अपराध एवं सांप्रदायिक समस्या से संबंधित प्रतिवेदित कांडों की स्थिति, नक्सल से संबंधित उपलब्धियां आदि की समीक्षा सीएम द्वारा की गई.

Last Updated : Dec 13, 2022, 7:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.