लोहरदगा: जिले में सीएए और एनआरसी को लेकर जुलूस निकाला गया था. इस दौरान दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई. जिस कारण एक 12 साल के बच्चे को इसका खामियाजा भुकतना पड़ा. बच्चा जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है.
लोहरदगा में सिर्फ बड़ों को ही नहीं बल्कि बच्चों को भी इस बवाल का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. लोहरदगा में हुए झड़प में शुक्रवार को घायल हुआ 12 साल के सुजीत उरांव जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है और इसके माता-पिता का भी अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. फिलहाल सुजीत उरांव का इलाज रिम्स में की जा रही है लेकिन उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.
ये भी देखें- लोहरदगा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, IG ने कहा- अफवाहों से लोग हो रहे परेशान
बता दें कि गुरुवार को सीएए और एनआरसी को लेकर जुलूस निकाला गया था. जिसमें कुछ असामाजिक तत्वों के पत्थरबाजी और झड़प हुई थी. जिसको लेकर स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गया है और पूरे लोहरदगा जिले में कर्फ्यू लागू कर दी गई है, खबर लिखने तक स्थिति असामान्य बनी हुई है.