लोहरदगा: जिले के कैरो थाना क्षेत्र के एड़ादोन गांव में डोभा में डूबने से बच्चे की मौत हो गई. गांव से बाहर गुरजी चौरा के पास डोभा बना हुआ है.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
बताया जा रहा है कि एड़ादोन गांव निवासी सुरेंद्र उरांव का चार वर्षीय बेटा आकाश उरांव अपने माता-पिता के साथ खीरा तोड़ने गया था. वहीं खीरा को डोभा के पानी में धोने के दौरान पैर फिसलने से वह डोभा में गिर गया. जब देर तक वह खेत में वापस नहीं लौटा तो उसके माता-पिता ढूंढते हुए डोभा के पास पहुंचे तो देखा आकाश का शव डोभा में तैर रहा था. घटना के बाद से से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें- तबादले के बाद SSP ने सब्जी मंडी का किया निरीक्षण, पुलिसकर्मियों का बढ़ाया हौसला
पुलिस कर रही जांच
वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद कैरो थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.