लोहरदगा: जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से पिछले एक सप्ताह के दौरान दूसरी मौत हुई है. विगत 26 जुलाई को शहर के रहने वाले एक व्यवसायी की रांची के रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. व्यवसायी कोरोना वायरस से संक्रमित था. लोहरदगा कोविड-19 सेंटर में इलाज के दौरान व्यवसायी की तबियत अचानक से ज्यादा खराब हो गई थी. जिसके बाद उसे इलाज के लिए रांची के रिम्स ले जाया गया था. जहां पर 26 जुलाई को उसकी मौत हो गई थी. गुरुवार को लोहरदगा के एक और व्यवसायी की मौत हो गई है. इस व्यवसायी को बुधवार को गंभीर हालत में इलाज के लिए रांची के रिम्स ले जाया गया था. जहां पर बेड की सुविधा नहीं मिलने पर परिजनों ने व्यवसायी को इलाज के लिए रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था.
ये भी पढ़ें: धनबाद: नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी, शहीदी सप्ताह मनाने की अपील
यहां इलाज के दौरान व्यवसायी की मौत हो गई है. इस घटना से परिवार में कोहराम मच चुका है. लोहरदगा में पिछले एक सप्ताह के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दो की मौत हो चुकी है. जबकि एक संक्रमित व्यक्ति ने सदर अस्पताल परिसर में पहले ही फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी. इस प्रकार से जिले में कोरोना से जुड़े मामलों की वजह से 3 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. जिसमें से दो लोग सीधे-सीधे कोरोना वायरस से मौत के शिकार बने हैं. जबकि एक ही युवक कोरोना वायरस के दौरान सदर अस्पताल में फांसी लगाकर जान दे चुका है. लोहरदगा जिले में एक व्यवसायी की कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है. व्यवसायी का इलाज रांची के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. व्यवसायी को बुधवार को गंभीर हालत में इलाज के लिए रांची ले जाया गया था. शनिवार को व्यवसायी में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी. इसके बाद व्यवसायी को कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती कराया गया था. जहां पर हालत बिगड़ने के बाद उसे रांची ले जाया गया था.
लोहरदगा जिले में 121 एक्टिव केस
बता दें कि लोहरदगा में कुल कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 244 है. इसमें 123 कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए हैं. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 121 है. वहीं, जिले में अभी तक कोरोना वायरस से दो मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, झारखंड की बात करें तो झारखंड में कोरोना खतरनाक होता जा रहा है. हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. बुधवार को 360 कोरोना के नए मरीज मिले हैं. राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 10028 पहुंच गया है. इनमें कुल 4,061 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 100 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक राज्य में कुल 2,78,471 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 41.04% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 1.00% हो गई है.