ETV Bharat / state

बिहार के बिहटा से मजदूरों को गुमला ले जा रही बस लोहरदगा में जब्त, आपदा प्रबंधन अधिनियम के उल्लंघन का आरोप - लोहरदगा में बिहार की बस जब्त

बिहार के बिहटा से मजदूरों को लेकर गुमला जा रही बस को आपदा प्रबंधन अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में लोहरदगा में जब्त कर लिया गया है. बस मालिक और चालक के खिलाफ एफआईआर(FIR) दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.

bus seized in Lohardaga
लोहरदगा में बिहार की बस जब्त
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 10:54 PM IST

लोहरदगा: कोरोना महामारी के कारण झारखंड में लगाए गए आपदा प्रबंधन अधिनियम का उल्लंघन जारी है. राज्य सरकार के कड़े निर्देश के बावजूद नियमों को तोड़कर अंतरराज्यीय बसों परिचालन जारी है. ऐसी ही एक बस जो बिहार से गुमला जा रही थी उसे लोहरदगा में जब्त कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- निजी स्कूलों को शिक्षा सचिव की चेतावनी, नियम तोड़ा तो होगी कार्रवाई

बिहार के बिहटा से गुमला जा रही थी बस

जिले में परिवहन विभाग की टीम ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के नियमों के उल्लंघन के मामले में बिहार की एक बस को जब्त किया है. यह बस अवैध रूप से मजदूरों को बिहार के बिहटा से गुमला के सिसई के लिए लेकर जा रही थी. इस बस में कुल 37 मजदूर और उनके परिजन सवार थे. कचहरी मोड़ के पास बस की जांच किए जाने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ. जांच के दौरान बस संख्या बीआर 25सी-5017 को आपदा प्रबंधन अधिनियम का उल्लंघन करते हुए पाया गया. इस मामले को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी ने लोहरदगा अंचल अधिकारी को चिट्ठी लिखकर बस के मालिक और चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात कही है.

Passenger bus was going from Bihta to Gumla with laborers
बिहटा से गुमला जा रहे मजदूर

आपदा प्रबंधन अधिनियम का उल्लंघन

जिला परिवहन पदाधिकारी ने अंचल अधिकारी को भेजे गए पत्र में कहा है कि झारखंड सरकार के मुख्य सचिव के आदेश में स्पष्ट बताया गया है कि किसी भी यात्री बस का परिचालन नहीं होगा. साथ ही यह भी कहा गया है कि यदि कोई बस मालिक इस अधिनियम का उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. ऐसे में पकड़े गए बस के मालिक और चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही गई है.

जिले में कई बसों के खिलाफ कार्रवाई

लोहरदगा जिला प्रशासन दूसरे राज्य और जिलों से नियम तोड़कर आने वाली बसों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में बिहार की बस को भी जब्त किया गया है. प्रशासन ने आगे भी इस तरह की कार्रवाई की चेतावनी दी है.

लोहरदगा: कोरोना महामारी के कारण झारखंड में लगाए गए आपदा प्रबंधन अधिनियम का उल्लंघन जारी है. राज्य सरकार के कड़े निर्देश के बावजूद नियमों को तोड़कर अंतरराज्यीय बसों परिचालन जारी है. ऐसी ही एक बस जो बिहार से गुमला जा रही थी उसे लोहरदगा में जब्त कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- निजी स्कूलों को शिक्षा सचिव की चेतावनी, नियम तोड़ा तो होगी कार्रवाई

बिहार के बिहटा से गुमला जा रही थी बस

जिले में परिवहन विभाग की टीम ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के नियमों के उल्लंघन के मामले में बिहार की एक बस को जब्त किया है. यह बस अवैध रूप से मजदूरों को बिहार के बिहटा से गुमला के सिसई के लिए लेकर जा रही थी. इस बस में कुल 37 मजदूर और उनके परिजन सवार थे. कचहरी मोड़ के पास बस की जांच किए जाने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ. जांच के दौरान बस संख्या बीआर 25सी-5017 को आपदा प्रबंधन अधिनियम का उल्लंघन करते हुए पाया गया. इस मामले को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी ने लोहरदगा अंचल अधिकारी को चिट्ठी लिखकर बस के मालिक और चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात कही है.

Passenger bus was going from Bihta to Gumla with laborers
बिहटा से गुमला जा रहे मजदूर

आपदा प्रबंधन अधिनियम का उल्लंघन

जिला परिवहन पदाधिकारी ने अंचल अधिकारी को भेजे गए पत्र में कहा है कि झारखंड सरकार के मुख्य सचिव के आदेश में स्पष्ट बताया गया है कि किसी भी यात्री बस का परिचालन नहीं होगा. साथ ही यह भी कहा गया है कि यदि कोई बस मालिक इस अधिनियम का उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. ऐसे में पकड़े गए बस के मालिक और चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही गई है.

जिले में कई बसों के खिलाफ कार्रवाई

लोहरदगा जिला प्रशासन दूसरे राज्य और जिलों से नियम तोड़कर आने वाली बसों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में बिहार की बस को भी जब्त किया गया है. प्रशासन ने आगे भी इस तरह की कार्रवाई की चेतावनी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.