लोहरदगा: जिले के सेन्हा थाना अंतर्गत एकागुड़ी गांव निवासी 13 वर्षीय किशोर सुमन उरांव ने गांव में ही सामुदायिक भवन के पीछे एक पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों का कहना है कि सुमन घर में अपनी मां से नाराज था. उसने घर में किसी को बताए बिना एक 100 रुपए निकाल लिए थे. इसी बात को लेकर मां ने फटकार लगाई थी. जिससे वह काफी नाराज होकर घर से बाहर चला गया था.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मौके पर पहुंची सेन्हा थाना पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है. ग्रामीण भी इस आत्महत्या की घटना से हैरान हैं. परिजनों के साथ-साथ किसी को भी यह समझ में नहीं आ रहा कि आखिर ऐसी क्या बात हो गई कि सुमन ने इतना बड़ा कदम उठा लिया. इधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें- सिमडेगाः धड़ल्ले जारी है बालू की अवैध ढुलाई, लोगों से मोटी रकम वसूल रहे बालू कारोबारी
पुलिस कर रही जांच
फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.