लोहरदगा: भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा आगामी 30 अगस्त को लोहरदगा आएंगे. इसे लेकर भाजपा की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है. भाजपा के प्रदेश नेतृत्व की ओर से जिला कमेटी को सूचना मिलने के बाद भाजपा के जिला स्तरीय नेता अपनी ओर से तैयारियों में जुट गए हैं.
स्थान में हो सकता है परिवर्तन
कार्यक्रम की जगह फिलहाल शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर तय की गई है, लेकिन स्थान में परिवर्तन हो सकता है. यह अंतिम रूप से चयनित स्थल नहीं है. इस कार्यक्रम में लगभग साढ़े चार हजार कार्यकर्ताओं को भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें-JMM पर मंत्री सरयू राय का कड़ा प्रहार, जेएमएम की अगुवाई में विपक्ष लड़ा चुनाव तो बीजेपी की जीत तय
स्टार प्रचारकों की भीड़ रहेगी जमा
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के कार्यक्रम को लेकर चर्चा का बाजार काफी गर्म हो गया है. लोहरदगा विधानसभा के हाई प्रोफाइल सीट होने की वजह से यहां पर स्टार प्रचारकों की भीड़ जमा रहेगी. ऐसा लगता है कि भाजपा किसी भी कीमत पर इस सीट को छोड़ने के मूड में नहीं है. फिलहाल लोहरदगा विधानसभा सीट से कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत विधायक हैं और अभी तक यह सीट गठबंधन के तहत आजसू के खाते में थी.
ये भी पढ़ें-लोहरदगा सांसद ने दी तीखी प्रतिक्रिया, कहा- शुरू से ही विवादित रहे हैं आजम खान
भाजपा खुद उतारेगी अपना प्रत्याशी
वहीं, इस बार उम्मीद की जा रही है कि भाजपा खुद यहां से अपना प्रत्याशी उतारेगी. ऐसे में जेपी नड्डा के कार्यक्रम को लेकर कई तरह की चर्चाएं भी चल रही हैं. भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के आगमन की पुष्टि खुद भाजपा के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने की है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के साथ इस कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्षमण गिलुआ, भाजपा के संगठन मंत्री सहित कई बड़े नेता भी शामिल हो सकते हैं.