लोहरदगा: झारखंड में बीजेपी और आजसू गठबंधन को लेकर चल रहे खींचतान में आखिरकार विराम लग गया है. लोहरदगा विधानसभा सीट से बुधवार को बीजेपी के टिकट से सुखदेव भगत ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है.
सुखदेव भगत के नामांकन पत्र दाखिल करते ही आजसू और बीजेपी के बीच संबंध भी स्पष्ट हो चुके हैं. विगत कई दिनों से लोहरदगा विधानसभा सीट को लेकर कयासों का बाजार गर्म था. लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे थे. आपको बता दें कि लोहरदगा सीट से आजसू पार्टी ने सबसे पहले नामांकन पत्र दाखिल किया था और यह माना जा रहा था कि गठबंधन के तहत आजसू पार्टी ही लोहरदगा से चुनाव मैदान में उतरेगी.
ये भी देखें- छत्तीसगढ़ में कार्यरत बैंक मैनेजर की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत, रांची से जाने के दौरान हुआ हादसा
जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी निराशा देखी जा रही थी. बीजेपी की ओर से मंगलवार की देर रात सुखदेव भगत को लोहरदगा विधानसभा सीट के लिए प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा की गई. जिसके बाद बुधवार को सुखदेव भगत ने अपने समर्थकों के साथ एसडीओ कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया. इससे पहले सुखदेव भगत ने अपने आवास में माता-पिता की प्रतिमा के समक्ष नमन करते हुए उनका आशीर्वाद लिया.
नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले उन्होंने शहरी क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में पूजा की और मजारों पर मत्था ठेका और आशीर्वाद लिया है. उन्होंने शहर के कई क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए कार्यकर्ताओं और लोगों से भी मुलाकात की. इसके बाद समर्थकों के साथ एसडीओ कार्यालय स्थित निर्वाची कार्यालय में पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ ही सुखदेव भगत ने विपक्षियों पर कड़े प्रहार किए. सुखदेव भगत ने कहा कि चुनावी मौसम में कुछ ऐसे नेता भी चुनाव मैदान में कूद पड़े हैं, जो सिर्फ चुनावी मौसम में ही नजर आते हैं.
ये भी देखें- जदयू प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, कहा- मझगांव से करेंगे नामांकन
सुखदेव भगत ने कहा कि उनका गठबंधन जनता के साथ हो चुका है. यहां से वे निश्चित रूप से जीत हासिल करेंगे. सुखदेव भगत ने साफ तौर पर कहा कि लोगों ने उन्हें हमेशा से ही प्यार और स्नेह दिया है. इस बार चुनाव में भी वह डटकर विपक्षियों से मुकाबला करते हुए जीत हासिल करेंगे. विपक्षी दलों और प्रत्याशियों के पास क्षेत्र के विकास को लेकर कोई विजन नहीं है.