ETV Bharat / state

विवाह समारोह में शामिल होकर लौट रहे बच्चों पर भालू ने किया हमला, 6 घायल, दो की हालत गंभीर

author img

By

Published : Feb 24, 2021, 9:13 PM IST

विवाह समारोह में शामिल होकर जंगली रास्ते से लौट रहे बच्चों पर भालू ने हमला कर दिया. इसमें आठ बच्चे घायल हो गए जिसमें 6 की हालत गंभीर है. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Bear attack on children in Lohardaga
लोहरदगा में जंगली भालू ने बच्चों पर किया हमला.

लोहरदगा: विवाह समारोह में शामिल होकर जंगली रास्ते से लौट रहे बच्चों पर भालू ने हमला कर दिया. इसमें आठ बच्चे घायल हो गए जिसमें 2 की हालत गंभीर है. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल बच्चों में प्रीतम, मुकेश, रंगा, सुनु, संतोष, उपेन, रवि और सुरेंद्र शामिल हैं. इसमें प्रीतम और रंगा की हालत गंभीर है.

यह भी पढ़ें: कहीं चूक न जाए गोल्ड का निशाना, झालमुढ़ी बेचने को मजबूर है तीरंदाजी की नेशनल चैंपियन

मिली जानकारी के मुताबिक, शादी समारोह में शामिल होने के बाद बच्चे किस्को थाना क्षेत्र के पाखर सरना पाट जंगल के रास्ते लौट रहे थे. भालू को देखते ही बच्चे डर गए. इसी दौरान भालू ने बच्चों पर हमला कर दिया. घायल बच्चों को ग्रामीणों और राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोचा के प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद अकबरुद्दीन की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किस्को लाया गया जहां बच्चों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सभी बच्चे किस्को थाना क्षेत्र के कोचा गांव के रहने वाले हैं.

लोहरदगा: विवाह समारोह में शामिल होकर जंगली रास्ते से लौट रहे बच्चों पर भालू ने हमला कर दिया. इसमें आठ बच्चे घायल हो गए जिसमें 2 की हालत गंभीर है. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल बच्चों में प्रीतम, मुकेश, रंगा, सुनु, संतोष, उपेन, रवि और सुरेंद्र शामिल हैं. इसमें प्रीतम और रंगा की हालत गंभीर है.

यह भी पढ़ें: कहीं चूक न जाए गोल्ड का निशाना, झालमुढ़ी बेचने को मजबूर है तीरंदाजी की नेशनल चैंपियन

मिली जानकारी के मुताबिक, शादी समारोह में शामिल होने के बाद बच्चे किस्को थाना क्षेत्र के पाखर सरना पाट जंगल के रास्ते लौट रहे थे. भालू को देखते ही बच्चे डर गए. इसी दौरान भालू ने बच्चों पर हमला कर दिया. घायल बच्चों को ग्रामीणों और राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोचा के प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद अकबरुद्दीन की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किस्को लाया गया जहां बच्चों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सभी बच्चे किस्को थाना क्षेत्र के कोचा गांव के रहने वाले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.