ETV Bharat / state

पुल से नीचे गिर गया बॉक्साइट लदा ट्रक, फिर भी बच गई चालक-खलासी की जान, लोग हैरान

author img

By

Published : Mar 21, 2020, 9:00 PM IST

लोहरदगा-गुमला मुख्य पथ में सेन्हा थाना क्षेत्र के कंडरा पुल के समीप एक बॉक्साइट ट्रक पुल से नीचे गिर गया. इस दुर्घटना में चालक और खलासी की जान बच गई. ट्रक की जो हालत नजर आई, उसके बाद चालक और खलासी के जीवित बचने को लोग किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं.

bauxite truck fell under the Kandra Bridge in Lohardaga
पुल से नीचे गिरा ट्रक

लोहरदगा: जाको राखे साइयां मार सके ना कोई, लोहरदगा-गुमला मुख्य पथ में सेन्हा थाना क्षेत्र के कंडरा पुल के समीप हुई एक भयावह दुर्घटना ने इसी कहावत को चरितार्थ कर दिया है. 25 फीट नीचे पुल से गिरने के बाद बॉक्साइट ट्रक के परखच्चे उड़ गए. इसके बावजूद बॉक्साइट ट्रक के चालक और खलासी की जान बच गई. हालांकि दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दोनों को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है.

देखें पूरी खबर

ये भी देखें- कोरोना प्रकोपः रिम्स में लालू प्रसाद से मुलाकात पर रोक, मायूस होकर लौटी मीसा

एक ट्रक को बचाने के क्रम में दूसरा ट्रक पुल से गिरा नीचे
घटना के बारे में कहा जा रहा है कि बॉक्साइट ट्रक घाघरा से लोहरदगा की ओर आ रहा था. इसी दौरान पुल के समीप एक दूसरे ट्रक को बचाने के क्रम में बॉक्साइट लोड ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई. इस दुर्घटना में बॉक्साइट ट्रक के परखच्चे उड़ गए. देखने वालों को लगा कि बॉक्साइट ट्रक के चालक और खलासी की जान चली गई होगी. आसपास मौजूद लोगों ने सेन्हा थाना पुलिस को सूचित करते हुए बॉक्साइट ट्रक के चालक और खलासी को किसी प्रकार से मलबे से बाहर निकाला.

वहीं, बाहर निकालने पर पता चला, दोनों जीवित हैं, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. सभी ने कहा कि जिसे ईश्वर बचाने वाला होता है उसे कोई मार नहीं सकता. सेन्हा थाना पुलिस ने पुलिस वाहन की सहायता से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया.

लोहरदगा: जाको राखे साइयां मार सके ना कोई, लोहरदगा-गुमला मुख्य पथ में सेन्हा थाना क्षेत्र के कंडरा पुल के समीप हुई एक भयावह दुर्घटना ने इसी कहावत को चरितार्थ कर दिया है. 25 फीट नीचे पुल से गिरने के बाद बॉक्साइट ट्रक के परखच्चे उड़ गए. इसके बावजूद बॉक्साइट ट्रक के चालक और खलासी की जान बच गई. हालांकि दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दोनों को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है.

देखें पूरी खबर

ये भी देखें- कोरोना प्रकोपः रिम्स में लालू प्रसाद से मुलाकात पर रोक, मायूस होकर लौटी मीसा

एक ट्रक को बचाने के क्रम में दूसरा ट्रक पुल से गिरा नीचे
घटना के बारे में कहा जा रहा है कि बॉक्साइट ट्रक घाघरा से लोहरदगा की ओर आ रहा था. इसी दौरान पुल के समीप एक दूसरे ट्रक को बचाने के क्रम में बॉक्साइट लोड ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई. इस दुर्घटना में बॉक्साइट ट्रक के परखच्चे उड़ गए. देखने वालों को लगा कि बॉक्साइट ट्रक के चालक और खलासी की जान चली गई होगी. आसपास मौजूद लोगों ने सेन्हा थाना पुलिस को सूचित करते हुए बॉक्साइट ट्रक के चालक और खलासी को किसी प्रकार से मलबे से बाहर निकाला.

वहीं, बाहर निकालने पर पता चला, दोनों जीवित हैं, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. सभी ने कहा कि जिसे ईश्वर बचाने वाला होता है उसे कोई मार नहीं सकता. सेन्हा थाना पुलिस ने पुलिस वाहन की सहायता से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.