ETV Bharat / state

मतदाताओं के बीच चला जागरूकता अभियान, लोकतंत्र के पर्व को लेकर दिव्यांगों में दिखा उत्साह

विधानसभा चुनाव-2019 के मद्देनजर राज्यभर में स्वीप कोषांग की ओर से मतदाता जागरूकता को लेकर तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत शनिवार को लोहरदगा जिला प्रशासन की ओर से दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कई तरह के खेलों का आयोजन किया गया.

रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 2:13 PM IST

लोहरदगा: विधानसभा निर्वाचन-2019 में शत प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप कोषांग की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को जिला प्रशासन की ओर से डीसी कार्यालय मैदान में एक साथ कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिममें दिव्यांगों के लिए रंगोली, चित्रकारी, लूडो, कैरम बोर्ड, अंताक्षरी, मेंहदी प्रतियोगिता जैसे कई कार्यक्रमों का आयोजन एक साथ किया गया.

देखें पूरी खबर

विधानसभा चुनाव को लेकर राज्यभर में निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है. विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर लोहरदगा जिला प्रशासन की ओर से भी शनिवार को डीसी कार्यालय में दिव्यांगों के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों दिव्यांग मतदाताओं ने हिस्सा लिया. विधानसभा चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं को उनके मताधिकार के उपयोग को लेकर जागरूक करने के उद्देश्य से पेंटिंग, मेंहदी, कैरम, लूडो, रंगोली सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें दिव्यांग मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.

ये भी पढ़ें- BJP के नाराज विधायक फूलचंद मंडल ने थामा JMM का दामन, शिबू सोरेन के समक्ष ग्रहण की पार्टी की सदस्यता

मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में दिव्यांगों ने अपनी कला और उत्साह से यह दर्शा दिया कि लोकतंत्र के इस महापर्व में उनका सहभागी बनना तय है. वह राज्य के विकास के लिए अपनी ओर से सहयोग करने को तैयार हैं. जिला प्रशासन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में जिलेभर के अलग-अलग क्षेत्रों से दिव्यांग पहुंचे हुए थे. मेंहदी प्रतियोगिता में मेरा पहला वोट, मतदान करना है, लोकतंत्र की मजबूती में अपना योगदान दें सहित कई नारों को लिखते हुए दिव्यांग मतदाताओं ने एक संदेश देने का काम किया. वहीं, रंगोली प्रतियोगिता में भी दिव्यांगों ने बढ़-चढ़कर उत्साह का परिचय दिया. दिव्यांग मतदाताओं ने इस दौरान कहा कि लोकतंत्र हम सभी का है और इस लोकतंत्र की मजबूती में उनका भी योगदान बराबर का है. कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग मतदाताओं ने बताया कि पिछले चुनाव में भी उन्होंने बढ़-चढ़कर अपना योगदान निभाया था. इस बार तो चुनाव आयोग की ओर से मतदान केंद्रों पर दिव्यांगों के लिए काफी व्यवस्था की गई है. सभी दिव्यांग मतदाता निश्चित रूप से मतदान केंद्रों तक पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इस दौरान सभी दिव्यांग मतदाता काफी उत्साहित दिखे.

लोहरदगा: विधानसभा निर्वाचन-2019 में शत प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप कोषांग की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को जिला प्रशासन की ओर से डीसी कार्यालय मैदान में एक साथ कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिममें दिव्यांगों के लिए रंगोली, चित्रकारी, लूडो, कैरम बोर्ड, अंताक्षरी, मेंहदी प्रतियोगिता जैसे कई कार्यक्रमों का आयोजन एक साथ किया गया.

देखें पूरी खबर

विधानसभा चुनाव को लेकर राज्यभर में निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है. विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर लोहरदगा जिला प्रशासन की ओर से भी शनिवार को डीसी कार्यालय में दिव्यांगों के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों दिव्यांग मतदाताओं ने हिस्सा लिया. विधानसभा चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं को उनके मताधिकार के उपयोग को लेकर जागरूक करने के उद्देश्य से पेंटिंग, मेंहदी, कैरम, लूडो, रंगोली सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें दिव्यांग मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.

ये भी पढ़ें- BJP के नाराज विधायक फूलचंद मंडल ने थामा JMM का दामन, शिबू सोरेन के समक्ष ग्रहण की पार्टी की सदस्यता

मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में दिव्यांगों ने अपनी कला और उत्साह से यह दर्शा दिया कि लोकतंत्र के इस महापर्व में उनका सहभागी बनना तय है. वह राज्य के विकास के लिए अपनी ओर से सहयोग करने को तैयार हैं. जिला प्रशासन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में जिलेभर के अलग-अलग क्षेत्रों से दिव्यांग पहुंचे हुए थे. मेंहदी प्रतियोगिता में मेरा पहला वोट, मतदान करना है, लोकतंत्र की मजबूती में अपना योगदान दें सहित कई नारों को लिखते हुए दिव्यांग मतदाताओं ने एक संदेश देने का काम किया. वहीं, रंगोली प्रतियोगिता में भी दिव्यांगों ने बढ़-चढ़कर उत्साह का परिचय दिया. दिव्यांग मतदाताओं ने इस दौरान कहा कि लोकतंत्र हम सभी का है और इस लोकतंत्र की मजबूती में उनका भी योगदान बराबर का है. कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग मतदाताओं ने बताया कि पिछले चुनाव में भी उन्होंने बढ़-चढ़कर अपना योगदान निभाया था. इस बार तो चुनाव आयोग की ओर से मतदान केंद्रों पर दिव्यांगों के लिए काफी व्यवस्था की गई है. सभी दिव्यांग मतदाता निश्चित रूप से मतदान केंद्रों तक पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इस दौरान सभी दिव्यांग मतदाता काफी उत्साहित दिखे.

Intro:jh_loh_01_divyang matdata_pkg_jh10011 स्टोरी- शरीर से हैं कमजोर, पर मतदान पर है जोर, लोकतंत्र को लेकर कुछ यूं नजर आया दिव्यांगों का उत्साह बाइट- शामिल उरांव, अध्यक्ष, दिव्यांग महासंघ बाइट- इसहाक अंसारी, दिव्यांग एंकर- किसी ने क्या खूब कहा है तकदीर के खेल में निराश नहीं होते, जिंदगी में ऐसे कभी उदास नहीं होते, हाथों की लकीरों पर क्यों भरोसा करते हो, तकदीर उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते. भले ही उनका शरीर लाचार हो पर लोकतंत्र के प्रति उनके इरादे काफी मजबूत हैं। लोहरदगा में लोकतंत्र के इस महापर्व में दिव्यांग भी कुछ इसी प्रकार का संदेश दे रहे हैं. लोकतंत्र के महापर्व में सक्रिय रूप से दिव्यांग अपनी भूमिका निभाएंगे. जिला प्रशासन की ओर से डीसी कार्यालय मैदान में दिव्यांगों की जागरूकता को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें विधानसभा चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं को उनके मताधिकार के उपयोग को लेकर जागरूक करने के उद्देश्य पेंटिंग, मेहंदी, कैरम, लूडो, रंगोली सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें दिव्यांग मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. इंट्रो- अंताक्षरी सहित अन्य प्रतियोगिताओं में दिव्यांगों ने अपनी कला और उत्साह से यह दर्शा दिया कि लोकतंत्र के इस महापर्व में उनका सहभागी बनना तय है. राज्य के विकास के लिए अपनी ओर से सहयोग करने को तैयार हैं. जिला प्रशासन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में जिले भर के अलग-अलग क्षेत्रों से दिव्यांग पहुंचे हुए थे. मेहंदी प्रतियोगिता में मेरा पहला वोट, मतदान करना है, लोकतंत्र की मजबूती में दे योगदान सहित अन्य नारों को लिखते हुए दिव्यांग मतदाताओं ने एक संदेश देने का काम किया. जबकि और रंगोली प्रतियोगिता में भी दिव्यांगों ने बढ़-चढ़कर उत्साह का परिचय दिया. दिव्यांग मतदाताओं ने साफ़ लफ़्ज़ों में कहा कि लोकतंत्र सभी का है और लोकतंत्र की मजबूती में उनका भी योगदान रहेगा. पिछले चुनाव में उन्होंने बढ़-चढ़कर योगदान निभाया था. इस बार तो चुनाव आयोग की ओर से मतदान केंद्रों में उनके लिए काफी व्यवस्था की गई है. वे निश्चित रूप से मतदान केंद्रों तक पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. दिव्यांग मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था.


Body:अंताक्षरी सहित अन्य प्रतियोगिताओं में दिव्यांगों ने अपनी कला और उत्साह से यह दर्शा दिया कि लोकतंत्र के इस महापर्व में उनका सहभागी बनना तय है. राज्य के विकास के लिए अपनी ओर से सहयोग करने को तैयार हैं. जिला प्रशासन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में जिले भर के अलग-अलग क्षेत्रों से दिव्यांग पहुंचे हुए थे. मेहंदी प्रतियोगिता में मेरा पहला वोट, मतदान करना है, लोकतंत्र की मजबूती में दे योगदान सहित अन्य नारों को लिखते हुए दिव्यांग मतदाताओं ने एक संदेश देने का काम किया. जबकि और रंगोली प्रतियोगिता में भी दिव्यांगों ने बढ़-चढ़कर उत्साह का परिचय दिया. दिव्यांग मतदाताओं ने साफ़ लफ़्ज़ों में कहा कि लोकतंत्र सभी का है और लोकतंत्र की मजबूती में उनका भी योगदान रहेगा. पिछले चुनाव में उन्होंने बढ़-चढ़कर योगदान निभाया था. इस बार तो चुनाव आयोग की ओर से मतदान केंद्रों में उनके लिए काफी व्यवस्था की गई है. वे निश्चित रूप से मतदान केंद्रों तक पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. दिव्यांग मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था.


Conclusion:लोकतंत्र के महापर्व में दिव्यांग भी निभाएंगे अपनी भूमिका. बढ़ चढ़कर करेंगे अपना वोट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.