लोहरदगा: JMM ने विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर congress को फिर एक बार उसका वादा याद दिलाया है. एक कार्यक्रम में लोहरदगा पहुंचे JMM के छात्र मोर्चा केंद्रीय अध्यक्ष और सिल्ली विधानसभा के पूर्व विधायक अमित महतो ने साफ किया कि लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान कांग्रेस ने जेएमएम से जो वादा किया था, उसे निभाने का वक्त आ गया है. congress को अपना वादा याद करना चाहिए.
लोहरदगा के शंख नदी तट पर आयोजित छात्र मोर्चा की बैठक में अमित महतो ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान कांग्रेस ने वादा किया था कि वह लोकसभा चुनाव 2019 में महागठबंधन धर्म के तहत इस बार कांग्रेस के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे, जबकि विधानसभा चुनाव 2019 के दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा. अब जब चुनाव का समय आ गया है तो कांग्रेस अपने वादे से मुकरती दिखाई दे रही है.
ये भी पढ़ें- खत्म हुआ इंतजार! झारखंड को 19 साल बाद मिलेगा विधानसभा भवन, ये है खासियत
अमित महतो ने कहा कि यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि महागठबंधन होगा या नहीं, लेकिन कांग्रेस को अपना वादा याद रखना चाहिए. अगर कांग्रेस अपना वादा याद रखती है तो ठीक है वरना वह खुद सरकार चला पाने में सक्षम हैं. जब जेएमएम लड़कर अलग झारखंड ले सकती है तो फिर अकेले सरकार भी चला सकती है.
खास बातें
- JMM और CONGRESS ने एक साथ लड़ा था लोकसभा चुनाव 2019
- कांग्रेस के नेतृत्व में महागठबंधन ने लड़ा था लोकसभा चुनाव 2019
- विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर जमीनी स्तर पर तैयारियों में जुटी JMM