लोहरदगा: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर अलग-अलग सीटों पर अलग-अलग पार्टियों ने अपना दावा मजबूत करना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में लोहरदगा सीट पर आजसू ने अपना दावा ठोक दिया है. लोहरदगा के कुडू प्रखंड अंतर्गत चिरी मैदान में आजसू के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे आजसू के सुप्रीमो सह पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने साफ तौर पर कहा कि लोहरदगा आजसू की परंपरागत सीट रही है.
सुदेश महतो ने कहा कि यहां पर हम लगातार दो बार चुनाव जीतते आए हैं. उन्होंने कहा कि लोहरदगा में चुनाव को लेकर पार्टी पूरी तैयारी कर रही है. विधानसभा प्रभारी यहां पर चुनाव की तैयारियों में लगे हुए हैं. सुदेश महतो ने झारखंड विधानसभा चुनाव में गठबंधन के तहत आजसू और बीजेपी के चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि अभी तक गठबंधन का फॉर्मूला तय नहीं हुआ है. बात चल रही है जल्द ही बैठक कर इसे तय कर लिया जाएगा कि कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा.
ये भी पढे़ं: पीएम नरेंद्र मोदी ने जहां से शुरू की थी उज्ज्वला योजना, अब वहीं उठ रहा 'धुआं'
सुदेश ने कहा कि आजसू चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है. कार्यकर्ताओं के बीच जाकर हम पूरी तरह से तैयारी में लगे हुए हैं. लोहरदगा विधानसभा सीट को लेकर आजसू के प्रत्याशी के सवाल पर सुदेश महतो ने कोई भी स्पष्ट जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि लोहरदगा सीट से प्रत्याशी का नाम पार्टी की बैठकों में तय किया जाएगा. जल्द ही पार्टी बैठक कर आगे निर्णय लेगी. सुदेश महतो ने यह भी कहा कि कुछ फैसले पार्टी स्तर पर होते हैं, इसके बाद ही हम कोई बात स्पष्ट रूप से कह सकते हैं.