लोहरदगा: जिले के सेन्हा थाना अंतर्गत कोयल नदी तट से बालू का अवैध परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टरों को जब्त किया गया. डीएसपी मुख्यालय परमेश्वर प्रसाद को गुप्त सूचना मिली थी कि कोयल नदी से अवैध रूप से बालू का उत्खनन और परिवहन किया जा रहा. जिसके बाद डीएसपी ने तत्काल मामले की सूचना सहायक खनन पदाधिकारी को दी. उन्होंने अपनी टीम के साथ कोयल नदी के पास छापेमारी की.
सहायक खनन पदाधिकारी भोला हरिजन ने छापेमारी की. वहां आधा दर्जन से ज्यादा ट्रैक्टरों के माध्यम से बालू का अवैध उठाव किया जा रहा था. खनन विभाग की टीम को देखते ही बालू लदे ट्रक के चालक ट्रैक्टरों को बीच नदी में ही छोड़कर भागने लगे. हालांकि खनन विभाग ने पुलिस की सहायता से दो ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया.
ये भी देखें- लोहरदगा में मॉब लिंचिंग ने ली एक जान, ग्रामीणों ने की पत्थर से कूचकर एक की हत्या
खनन विभाग की टीम के हटते ही बांकी ट्रैक्टरों को लेकर चालक वहां से फरार हो गए. इस मामले में खनन विभाग द्वारा प्राथमिकी दर्ज किए जाने के साथ ही आगे की कार्रवाई भी की जा रही है. लोहरदगा में हाल के समय में बालू के अवैध परिवहन के मामले में कई वाहनों और उनके चालक, मालिक के खिलाफ कार्रवाई की गई है. खनन विभाग ने लाखों रुपए का राजस्व भी वसूला है.