लोहरदगा: साइबर क्राइम के जरिए आतंक मचाने वाले जामताड़ा का नाम अब लोहरदगा में एक फर्जी अस्पताल के साथ भी जुड़ गया है. लोहरदगा के कुडू थाना क्षेत्र में एक फर्जी अस्पताल का खुलासा हुआ है. इस फर्जी अस्पताल को चलाने वाला एक फर्जी डॉक्टर था जिसके नाम पर दो-दो आधार कार्ड बरामद हुए हैं. उसमें से एक आधार कार्ड जामताड़ा का बताया जा रहा है. अस्पताल के खुलासे के बाद प्रशासनिक, मेडिकल और पुलिस की टीम में हड़कंप मच गया है.
ये भी पढ़ें- धनबादः यास तूफान ने लगाया ट्रेनों पर ब्रेक, जानिए किन-किन ट्रेनों पर पड़ा असर
दरअसल, जिला प्रशासन को सूचना मिली कि कुडू थाना क्षेत्र के बारीडीह गांव में एक फर्जी अस्पताल चल रहा है. इस अस्पताल को एक फर्जी डॉक्टर चला रहा है. सेवा सदन पॉलीक्लिनिक के नाम से पिछले एक साल से यह अस्पताल चल रहा है. प्रशासनिक टीम को यह भी जानकारी मिली थी कि पिछले एक साल के दौरान इस अस्पताल में 18 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
सूचना के बाद प्रशासनिक टीम हरकत में आई. डीसी के निर्देश पर कार्यपालक दंडाधिकारी अनुराधा कुमारी, पीयूष शालिनी डोना मिंज, कुडू बीडीओ, सीओ, कुडू थाना प्रभारी, चिकित्सा पदाधिकारी सहित प्रशासनिक, पुलिस की टीम ने गांव पहुंचकर छापेमारी की. जहां पर अस्पताल में चार मरीज गंभीर हालत में पाए गए, जिसमें से तीन पुरुष और एक महिला थी. तत्काल 108 एंबुलेंस की सहायता से सभी मरीजों को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेजा गया.
इस दौरान डॉक्टर छापेमारी की भनक पाकर भागने की कोशिश कर रहा था, जिसे कुडू थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अस्पताल से कई मेडिकल स्टाफ को भी गिरफ्तार किया गया है. भारी मात्रा में दवाएं, ऑक्सीजन सिलेंडर आदि बरामद किए गए हैं. इस बरामदगी के दौरान पुलिस के हाथ दो आधार कार्ड लगे हैं. दोनों ही आधार कार्ड फर्जी डॉक्टर मंसूर अंसारी के नाम पर हैं. एक आधार कार्ड लोहरदगा का है, जबकि दूसरा आधार कार्ड जामताड़ा का बताया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.