लोहरदगाः जिले में कोरोना कहर बरपा रहा है. पिछले एक महीने में जिले में 53 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो चुकी है. जबकि वर्ष 2020 में अप्रैल 2020 से लेकर दिसंबर 2020 तक लोहरदगा में कुल 10 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई थी. जिले में यदि संक्रमण के आंकड़ों की बात करें तो अब तक सरकारी रिकॉर्ड में 63 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो चुकी है. इसके अलावा निजी अस्पताल और घरों में मरने वालों की संख्या भी काफी ज्यादा है. विगत 24 घंटे के भीतर जिले में दो और लोगों की मौत हुई है.
इसे भी पढ़ें- टीकाकरण से ही कोरोना को दी जा सकती है मातः रामेश्वर उरांव
सदर प्रखंड और शहरी क्षेत्र में सबसे अधिक संक्रमित
लोहरदगा जिले में कोरोना संक्रमण काफी तेजी के साथ फैलने लगा है. सबसे अधिक संक्रमण के मामले शहरी क्षेत्र और सदर प्रखंड क्षेत्र में हैं. यही नहीं सबसे अधिक मरने वालों की संख्या भी शहरी क्षेत्र और सदर प्रखंड क्षेत्र में है. जिले में अब तक हुए 63 मौत में से 57 मौत के मामले शहरी क्षेत्र और सदर प्रखंड क्षेत्र के हैं, जबकि सबसे अधिक 3,269 लोग सदर प्रखंड और शहरी क्षेत्र से ही संक्रमित पाए गए हैं.
1414 कोरोना के सक्रिय मामले
जिले में संक्रमितों के आंकड़ों की बात करें तो 5,351 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं. वर्तमान समय में लोहरदगा जिले में 1,414 सक्रिय मामले हैं. जिले के भंडरा प्रखंड में 329, सेन्हा प्रखंड में 659, किस्को प्रखंड में 454 और कुडू प्रखंड में 640 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं. यदि हम आंकड़ों पर गौर करें तो लोहरदगा जिले के सदर प्रखंड और शहरी क्षेत्र के अलावा सेन्हा प्रखंड में तीन लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो चुकी है, जबकि शेष अन्य लोगों की मौत दूसरे प्रखंडों में भी हुई है. ज्यादातर लोगों की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमण पर अंकुश लगाने को लेकर अब तक 110468 लोगों के सैंपल की जांच की है.