लोहरदगा: जिले के सदर थाना क्षेत्र के ईटा गांव में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक साथ 25 बच्चे बीमार हो गए. इन बच्चों ने स्कूल में हो रहे सरस्वती पूजा के बाद प्रसाद खाया था. जिसके बाद उन्हें उल्टियां होने लगी.
बच्चों को तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज जारी है. कहा जा रहा है कि बच्चे फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं. एक साथ इतने बच्चों के अस्पताल पहुंचने की वजह से स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय हो गई. बच्चों को उल्टियां हो रही है उनमें से कुछ बच्चों को खून की उल्टियां हुई हैं.
कहा जा रहा है कि सदर थाना क्षेत्र के ईटा गांव के विवेकानंद पब्लिक स्कूल में सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया था. जहां पर बच्चों ने प्रसाद खाया था. इसके बाद बच्चों को उल्टियां होने लगी. कुछ बच्चे सड़क पर उल्टी करने लगे. यह देखकर वहां से गुजर रहे पीसीआर वैन ने तत्काल सभी बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया.
मामले की जानकारी जैसे ही अभिभावकों को मिली वह भी अपने बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचने लगे. एक साथ कई बच्चों के अस्पताल पहुंचने की वजह से अफरा तफरी का माहौल बन गया था. डॉक्टरों का कहना है कि बच्चों की स्थिति गंभीर है. फिलहाल सभी बच्चों का इलाज किया जा रहा है. बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राज कुमार वर्मा का कहना है कि इस मामले की जांच करेंगे.