ETV Bharat / state

लोहरदगा में वज्रपात की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत, 24 घंटे में 4 की गई जान - लोहरदगा में वज्रपात

2 people died of Thunderclap in Lohardaga
वज्रपात से दो की मौत
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 4:51 PM IST

Updated : Jul 9, 2020, 6:56 PM IST

16:44 July 09

लोहरदगा में वज्रपात की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत

देखें पूरी खबर

लोहरदगा: वज्रपात की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में एक महिला और एक पुरुष शामिल है. जिले के सदर थाना अंतर्गत कुटमु फेकूवा टोली और जुरिया सेमरा टोली में वज्रपात की घटना हुई है. कुटमु फेकूवा टोली में एक युवक की मौत हो गई है. जुरिया सेमरा टोली में भी वज्रपात से एक महिला की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे के भीतर जिले में वज्रपात से 4 लोगों की मौत हो चुकी है. गुरुवार को वज्रपात की चपेट में आने से कुल 5 बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए हैं.


जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुए वज्रपात के चपेट में आने दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि दो जुड़वा बच्चियां सहित पांच बच्चे भी बुरी तरह से झुलस गए हैं. सदर थाना क्षेत्र के जुरिया सेमरटोली में एक महिला की मौत हुई है. वहीं सदर थाना क्षेत्र के कुटमू फेंकुवा टोली में वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है. शहरी क्षेत्र के जयनाथपुर में वज्रपात की चपेट में आने से दो बच्चियां बुरी तरह से झुलस गई है. वहीं बगड़ू थाना क्षेत्र के बेठठ जामुनटोली गांव में तीन बच्चे वज्रपात की चपेट में आने से झुलस गए, जिसका सदर अस्पताल में इलाज चल जारी है.

इसे भी पढे़ं:- लोहरदगा: आसमानी कहर में 2 लोगों की मौत, 1 महिला घायल

बताया जाता है कि सदर थाना क्षेत्र के जुरिया सेमरटोली गांव निवासी शीबु उरांव की पत्नी अमृता देवी (38 वर्ष) की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गई. घटना के बाद अमृता के घर में कोहराम मच गया है. दूसरी घटना सदर थाना क्षेत्र के कुटमू फेकुवा टोली गांव की है, जहां राम उरांव के बेटे विश्वजीत उरांव (30 वर्ष) की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई. 

जयनाथपुर गांव में वज्रपात की चपेट में आने से दो जुड़वा बहन गंभीर रूप से झुलस गई, जिन्हें इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि जयनाथपुर गांव निवासी पंचु उरांव की बेटी गीता उरांव (13 वर्ष) और संचिता उरांव (13 वर्ष) वज्रपात की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गई. 

16:44 July 09

लोहरदगा में वज्रपात की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत

देखें पूरी खबर

लोहरदगा: वज्रपात की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में एक महिला और एक पुरुष शामिल है. जिले के सदर थाना अंतर्गत कुटमु फेकूवा टोली और जुरिया सेमरा टोली में वज्रपात की घटना हुई है. कुटमु फेकूवा टोली में एक युवक की मौत हो गई है. जुरिया सेमरा टोली में भी वज्रपात से एक महिला की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे के भीतर जिले में वज्रपात से 4 लोगों की मौत हो चुकी है. गुरुवार को वज्रपात की चपेट में आने से कुल 5 बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए हैं.


जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुए वज्रपात के चपेट में आने दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि दो जुड़वा बच्चियां सहित पांच बच्चे भी बुरी तरह से झुलस गए हैं. सदर थाना क्षेत्र के जुरिया सेमरटोली में एक महिला की मौत हुई है. वहीं सदर थाना क्षेत्र के कुटमू फेंकुवा टोली में वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है. शहरी क्षेत्र के जयनाथपुर में वज्रपात की चपेट में आने से दो बच्चियां बुरी तरह से झुलस गई है. वहीं बगड़ू थाना क्षेत्र के बेठठ जामुनटोली गांव में तीन बच्चे वज्रपात की चपेट में आने से झुलस गए, जिसका सदर अस्पताल में इलाज चल जारी है.

इसे भी पढे़ं:- लोहरदगा: आसमानी कहर में 2 लोगों की मौत, 1 महिला घायल

बताया जाता है कि सदर थाना क्षेत्र के जुरिया सेमरटोली गांव निवासी शीबु उरांव की पत्नी अमृता देवी (38 वर्ष) की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गई. घटना के बाद अमृता के घर में कोहराम मच गया है. दूसरी घटना सदर थाना क्षेत्र के कुटमू फेकुवा टोली गांव की है, जहां राम उरांव के बेटे विश्वजीत उरांव (30 वर्ष) की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई. 

जयनाथपुर गांव में वज्रपात की चपेट में आने से दो जुड़वा बहन गंभीर रूप से झुलस गई, जिन्हें इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि जयनाथपुर गांव निवासी पंचु उरांव की बेटी गीता उरांव (13 वर्ष) और संचिता उरांव (13 वर्ष) वज्रपात की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गई. 

Last Updated : Jul 9, 2020, 6:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.