लोहरदगा: जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बीते 24 घंटे के भीतर कोरोना संक्रमण के कारण यहां 11 लोगों की मौत हुई है. इसमें शुक्रवार को 6 लोगों और शनिवार को 5 लोगों की मौत हुई थी. मरने वालों में कई जाने-माने लोग भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- आरजेडी के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन का कोरोना से निधन
जिले में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना संक्रमण की वजह से 11 लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में भारत संचार निगम लिमिटेड के लोहरदगा कार्यालय के एसडीईओ आशीष उरांव की भी मौत हो गई है. आशीष उरांव का इलाज लोहरदगा के निजी अस्पताल में चल रहा था. इसके बाद उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया था, जहां पर इलाज के दौरान आशीष उरांव की मौत हो गई.
शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का कहर
वहीं, लोहरदगा के पेशरार थाना अंतर्गत तुईमुपाट विद्यालय में सहायक शिक्षक राजेश लाल की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई. इसके अलावा झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता राजीव आनंद का निधन कोरोना संक्रमण की वजह से हो गया. राजीव आनंद लोहरदगा के रहने वाले थे. वहीं, सदर अस्पताल में इलाजरत दो लोगों की मौत इलाज के दौरान हुई है. इसके अलावा शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों के छह लोगों की मौत शुक्रवार को सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई.