लोहरदगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 अप्रैल को लोहरदगा के बलदेव साहू महाविद्यालय मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से सुरक्षा व्यवस्था में 10 हजार जवान तैनात किए गए है.
ये भी पढ़ें- आज से दो दिवसीय झारखंड दौरे पर PM मोदी, यहां देखें मिनट टू मिनट कार्यक्रम
पीएम की सुरक्षा को लेकर काफी बेहतर व्यवस्था की गई है. सुरक्षा व्यवस्था में आधा दर्जन पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी, तीन दर्जन डीएसपी स्तर के अधिकारी भी तैनात हैं. इसमें पुलिस निरीक्षक, अवर निरीक्षक, सहायक अवर निरीक्षक भी तैनात किए गए हैं. एसपीजी, जैप, आईआरबी, जिला पुलिस बल के जवान सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
बलदेव साहू महाविद्यालय मैदान के ठीक बगल में स्थित महाविद्यालय स्टेडियम में 3 हेलीपैड का निर्माण किया गया है. यहां से कुछ कदमों की दूरी पर चुनावी सभा के लिए कार्यक्रम तय किया गया है. सुरक्षा की वस्तुस्थिति को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के साथ-साथ पुलिस, जैप, आईआरबी के पदाधिकारी भी मुस्तैद नजर आ रहे हैं. लगातार कार्यक्रम की समीक्षा की जा रही है. चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी अपनी ओर से तैयारियों में जुटे हुए हैं. कार्यक्रम को लेकर कोई कमी ना रहे इस बात का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.
लोहरदगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुरक्षा की कमान महिला पुलिस अधिकारी और जवानों के हाथों में है. करीब 4 हजार महिला पुलिस अधिकारी और जवानों को पीएम की सुरक्षा में तैनात किया गया हैं, जिस व्यक्तित्व और प्रभाव को लेकर विरोधी भी खौफ खाते हैं, जिनकी बातें विरोधियों पर कहर बनकर टूटी है, उस नरेंद्र मोदी की सुरक्षा की कमान महाशक्ति के हाथों में होगी.