लातेहार: मजदूरों के रखने के लिए बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटरों में व्यवस्था का घोर अभाव है. शुक्रवार को सेंटर में खाना नहीं मिलने से नाराज मजदूर आक्रोश व्यक्त करते हुए सेंटर को छोड़कर अपने घर की ओर निकल गए. एक साथ सड़क पर लगभग 200 की संख्या में मजदूरों को देखकर शहर में अफरा-तफरी मच गई.
दरअसल गुरुवार को हैदराबाद से मजदूर वापस लातेहार आए थे. जांच के बाद सभी को बालक उच्च विद्यालय स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. मजदूरों का आरोप था कि उन्हें कल से ही न तो ठीक से खाना मिल रहा है और न ही पानी की व्यवस्था है. शुक्रवार को दोपहर 11 बजे तक जब मजदूरों को नाश्ता नहीं मिला, तो वे लोग नाराज हो गए और एक साथ अपने घर की ओर निकल गए. मजदूरों का कहना था कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में भूखे मरने से अच्छा है कि घर में ही रहे. वहीं, शहर के मेन रोड में अचानक लगभग 200 की संख्या में मजदूरों को एक साथ प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जाता देख अफरा-तफरी मच गई. हालांकि पुलिस ने मजदूरों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन मजदूर ने एक नहीं सुनी.
ये भी पढ़ें- केरल से पैदल चल 25 दिन में चांडिल पहुंचे मजदूर, बिगड़ी तबीयत
जिसके बाद पुलिस ने सभी मजदूरों को थाना चौक के पास रोका. वहां एसपी प्रशांत आनंद, डीटीओ बंधन लॉन्ग, एसडीएम सागर कुमार पहुंचे और मजदूरों को समझाया. बाद में काफी प्रयास के बाद मजदूर वापस क्वॉरेंटाइन सेंटर जाने को तैयार हुए. उसके बाद सभी मजदूरों को बस से वापस क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया.