ETV Bharat / state

उच्च विद्यालय भवन की मरम्मती के दौरान गिरी छत, मजदूर की हुई मौत

लातेहार में एक 30 वर्षीय मजदूर की छत गिरने से मौत हो गई. मजदूर उच्च विद्यालय भवन के छत की मरम्मत कर रहा था, तभी अचानक छत गिर गई और वह मलबे दब गया. आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों नें उसे मृत घोषित कर दिया.

उच्च विद्यालय भवन की मरम्मती के दौरान छत गिरने से मजदूर की मौत
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 10:15 AM IST

लातेहारः जिले के महुआडांड़ निवासी 30 वर्षीय ठिबु कुंहार की छत मरम्मत करने के दैरान हुए हादसे में मौत हो गई. दरअसल, ठिबु उच्च विद्यालय भवन की छत की मरम्मत कर रहा था. इसी बीच भवन की छत अचानक गिर गई और वह मलबे में दब गया जिससे उसकी मौत हो गई.

देखें पूरी खबर


क्या है पूरा ममला
ठिबु के साथ काम कर रहे गणेश उरांव नाम के मजदूर ने बताया कि विद्यालय के छात्रावास भवन में मरम्मती का कार्य किया जा रहा था. तभी अचानक शाम के लगभग 5 बजे छात्रावास की छत भरभराकर गिर गई. छत गिरने से वहां काम कर रहा ठिबु दब गया. हादसे के बाद अन्य मजदूरों ने आसपास के ग्रमीणों को बुलाया गया और ठिबु को बचाने का प्रयास किया. आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें- हजारीबाग: BSF में भर्ती के लिए दौड़ के दौरान एक युवक की मौत


मजदूर कर रहे मुआवजे की मांग
वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी भी अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. थानेदार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजना चाहा, लेकिन उग्र मजदूरों ने किसी भी सूरत में बिना मुआवजे के शव को नहीं देने की बात कही. जिसके बाद किसी तरह आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया गया.

लातेहारः जिले के महुआडांड़ निवासी 30 वर्षीय ठिबु कुंहार की छत मरम्मत करने के दैरान हुए हादसे में मौत हो गई. दरअसल, ठिबु उच्च विद्यालय भवन की छत की मरम्मत कर रहा था. इसी बीच भवन की छत अचानक गिर गई और वह मलबे में दब गया जिससे उसकी मौत हो गई.

देखें पूरी खबर


क्या है पूरा ममला
ठिबु के साथ काम कर रहे गणेश उरांव नाम के मजदूर ने बताया कि विद्यालय के छात्रावास भवन में मरम्मती का कार्य किया जा रहा था. तभी अचानक शाम के लगभग 5 बजे छात्रावास की छत भरभराकर गिर गई. छत गिरने से वहां काम कर रहा ठिबु दब गया. हादसे के बाद अन्य मजदूरों ने आसपास के ग्रमीणों को बुलाया गया और ठिबु को बचाने का प्रयास किया. आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें- हजारीबाग: BSF में भर्ती के लिए दौड़ के दौरान एक युवक की मौत


मजदूर कर रहे मुआवजे की मांग
वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी भी अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. थानेदार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजना चाहा, लेकिन उग्र मजदूरों ने किसी भी सूरत में बिना मुआवजे के शव को नहीं देने की बात कही. जिसके बाद किसी तरह आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया गया.

Intro:भवन का छत गिरा, मजदूर की दब कर मौत
लातेहार। जिले के महुआडांड़ आवासीय उच्च विद्यालय भवन की मरम्मत के दौरान शुक्रवार को छत गिरने से एक मजदूर ठिबु कुम्हार उम्र 30 वर्ष की मौत हो गयी. Body:इस संबंध में इस संबंध में वहां काम कर रहे एक अन्य मजदूर गणेश उरांव ने बताया कि आवासीय विद्यालय के छात्रावास भवन के मरम्मती का कार्य किया जा रहा था तभी शाम के लगभग 5 बजे छात्रावास का छत भरभराकर गिर गया,छत गिरने से काम कर रहे एक मजदूर ठिबु कुम्हार छत के नीचे दब गया . जिसे कुछ देर बाद जेसीबी की सहायता से निकाल कर एम्बुलेंस के लिए 108 में फोन किया गया. परन्तु एम्बुलेंस नहीं आने पर अन्य मजदूर ठिबु को कांधे पर लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे .जहाँ डॉ सुनील ने जांच करने के उपरान्त मजदूर को मृत घोषित कर दिया।वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी भी अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। थानेदार ने शव को पोष्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजना चाहा। परंतु उग्र मजदूरों ने किसी भी सूरत में बिना मुआवजा के शव को नहीं भेजने की बात कही।
vo-jh_lat_02_accident_visual_jh10010
byte-jh_lat_02a_accident_byte_jh10010-मजदूर गणेश उरांवConclusion:बताया गया कि ठिबु शुक्रवार को ही अपने मित्र के कहने पर काम पर गया था । परंतु पहले दिन ही उसे मौत ने अपने आगोश में ले लिया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.