लातेहारः जिले के महुआडांड़ निवासी 30 वर्षीय ठिबु कुंहार की छत मरम्मत करने के दैरान हुए हादसे में मौत हो गई. दरअसल, ठिबु उच्च विद्यालय भवन की छत की मरम्मत कर रहा था. इसी बीच भवन की छत अचानक गिर गई और वह मलबे में दब गया जिससे उसकी मौत हो गई.
क्या है पूरा ममला
ठिबु के साथ काम कर रहे गणेश उरांव नाम के मजदूर ने बताया कि विद्यालय के छात्रावास भवन में मरम्मती का कार्य किया जा रहा था. तभी अचानक शाम के लगभग 5 बजे छात्रावास की छत भरभराकर गिर गई. छत गिरने से वहां काम कर रहा ठिबु दब गया. हादसे के बाद अन्य मजदूरों ने आसपास के ग्रमीणों को बुलाया गया और ठिबु को बचाने का प्रयास किया. आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- हजारीबाग: BSF में भर्ती के लिए दौड़ के दौरान एक युवक की मौत
मजदूर कर रहे मुआवजे की मांग
वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी भी अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. थानेदार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजना चाहा, लेकिन उग्र मजदूरों ने किसी भी सूरत में बिना मुआवजे के शव को नहीं देने की बात कही. जिसके बाद किसी तरह आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया गया.