ETV Bharat / state

36 घंटे बाद खुली लातेहार प्रशासन की नींद, आश्वासन के बाद खत्म हुई भूख हड़ताल - लातेहार में 36 घंटे बाद खत्म हुई भूख हड़ताल

लातेहार जिले में पिछले 36 घंटे से भूख हड़ताल पर बैठी महिला और उसके परिवार के लोगों का अनशन सोमवार को समाप्त हो गया. महिला का आरोप था कि कुछ लोगों ने उनके प्रधानमंत्री आवास को ध्वस्त कर जमीन पर कब्जा कर लिया है. प्रशासन के आश्वसन के बाद महिला और उसके परिवार का अनशन खत्म हुआ.

woman-and-her-family-hunger-strike-ended-after-36-hours-in-latehar
आश्वासन के बाद खत्म हुई भूख हड़ताल
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 7:34 PM IST

Updated : Mar 9, 2021, 2:58 PM IST

लातेहारः अपने अधिकार की लड़ाई को लेकर पिछले 36 घंटे से भूख हड़ताल पर बैठी महिला और उसके परिवार के लोगों का अनशन सोमवार को समाप्त हो गया. ईटीवी भारत में खबर चलने के बाद प्रशासन की नींद खुली और आनन-फानन में लातेहार एसडीएम के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारी अनशन स्थल पर पहुंचे. अनशनकारियों को उचित आश्वासन देकर प्रशासन ने भूख हड़ताल समाप्त करवाई.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- लातेहार में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस बना दिखावा, 36 घंटे से परिवार के साथ भूख हड़ताल पर बैठी है महिला, हालत गंभीर

36 घंटे से बैठी थीं

जिले के बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय निवासी पिंकी देवी और उसके परिवार के लोग पिछले 36 घंटे से लातेहार समाहरणालय के निकट अनशन पर बैठे थे. अनशन के कारण धरने पर बैठी पिंकी देवी के अलावा अलका देवी और संध्या कुमारी की स्थिति काफी नाजुक हो गई थी. लातेहार सिविल सर्जन डॉक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव ने भूख हड़ताल पर बैठी महिलाओं की देखकर चिंता जताते हुए कहा था कि इन लोगों की स्थिति बिगड़ रही है. इन्हें तत्काल बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करना होगा.

ईटीवी भारत ने प्रमुखता से चलाई खबर
ईटीवी भारत ने इस खबर को पूरी प्रमुखता से दिखाया था. खबर के चलते ही लातेहार उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर तत्काल एसडीएम शेखर कुमार और डीटीओ संतोष कुमार सिंह धरना स्थल पर पहुंचे और भूख हड़ताल कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया. अधिकारियों ने हड़ताल पर बैठे परिवार को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर प्रशासन पूरी गंभीरता से कार्रवाई करेगी. वहीं जिन लोगों ने उनके प्रधानमंत्री आवास को ध्वस्त किया है उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. प्रशासनिक अधिकारियों के लिखित आश्वासन के बाद भूख हड़ताल पर बैठे लोगों ने उपवास तोड़ा.

इसे भी पढ़ें- दबंगों ने प्रधानमंत्री आवास तोड़कर जमीन पर किया कब्जा, आमरण अनशन पर बैठा परिवार


क्या था पूरा मामला
बालूमाथ निवासी पिंकी देवी का आरोप था कि कुछ लोग उनके जमीन पर जबरन कब्जा जमा लिए हैं. वहीं सरकार की ओर से मिले प्रधानमंत्री आवास को भी ध्वस्त कर दिया है. इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर पूरा परिवार पिछले 36 घंटे से आमरण अनशन पर बैठा हुआ था.

लातेहारः अपने अधिकार की लड़ाई को लेकर पिछले 36 घंटे से भूख हड़ताल पर बैठी महिला और उसके परिवार के लोगों का अनशन सोमवार को समाप्त हो गया. ईटीवी भारत में खबर चलने के बाद प्रशासन की नींद खुली और आनन-फानन में लातेहार एसडीएम के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारी अनशन स्थल पर पहुंचे. अनशनकारियों को उचित आश्वासन देकर प्रशासन ने भूख हड़ताल समाप्त करवाई.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- लातेहार में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस बना दिखावा, 36 घंटे से परिवार के साथ भूख हड़ताल पर बैठी है महिला, हालत गंभीर

36 घंटे से बैठी थीं

जिले के बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय निवासी पिंकी देवी और उसके परिवार के लोग पिछले 36 घंटे से लातेहार समाहरणालय के निकट अनशन पर बैठे थे. अनशन के कारण धरने पर बैठी पिंकी देवी के अलावा अलका देवी और संध्या कुमारी की स्थिति काफी नाजुक हो गई थी. लातेहार सिविल सर्जन डॉक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव ने भूख हड़ताल पर बैठी महिलाओं की देखकर चिंता जताते हुए कहा था कि इन लोगों की स्थिति बिगड़ रही है. इन्हें तत्काल बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करना होगा.

ईटीवी भारत ने प्रमुखता से चलाई खबर
ईटीवी भारत ने इस खबर को पूरी प्रमुखता से दिखाया था. खबर के चलते ही लातेहार उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर तत्काल एसडीएम शेखर कुमार और डीटीओ संतोष कुमार सिंह धरना स्थल पर पहुंचे और भूख हड़ताल कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया. अधिकारियों ने हड़ताल पर बैठे परिवार को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर प्रशासन पूरी गंभीरता से कार्रवाई करेगी. वहीं जिन लोगों ने उनके प्रधानमंत्री आवास को ध्वस्त किया है उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. प्रशासनिक अधिकारियों के लिखित आश्वासन के बाद भूख हड़ताल पर बैठे लोगों ने उपवास तोड़ा.

इसे भी पढ़ें- दबंगों ने प्रधानमंत्री आवास तोड़कर जमीन पर किया कब्जा, आमरण अनशन पर बैठा परिवार


क्या था पूरा मामला
बालूमाथ निवासी पिंकी देवी का आरोप था कि कुछ लोग उनके जमीन पर जबरन कब्जा जमा लिए हैं. वहीं सरकार की ओर से मिले प्रधानमंत्री आवास को भी ध्वस्त कर दिया है. इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर पूरा परिवार पिछले 36 घंटे से आमरण अनशन पर बैठा हुआ था.

Last Updated : Mar 9, 2021, 2:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.