लातेहार: जिला के सदर थाना क्षेत्र के सलैया गांव के पास जंगली जानवर ने शनिवार की रात तीन बकरियों को अपना शिकार बना लिया. ग्रामीण महिला का दावा है कि चितकबरा बाघ ने उनकी बकरियों को मार डाला है. आशंका जताई जा रही है गांव में तेंदुआ आ गया है, जिसके बाद ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया है.
ये भी पढ़ें: झारखंड में आदमखोर तेंदुआ की तलाश में दिन-रात जुटे हैं शूटर नवाब शफत अली, ग्रामीणों की लापरवाही से हैं चिंतित
दरअसल, सलैया गांव के पास स्थित जंगल के किनारे बकरियां बैठी हुई थी. इसी बीच अचानक जंगली जानवर ने बकरियों पर हमला कर दिया और दो बकरियों को मार डाला. ग्रामीण महिला सरिता देवी ने बताया कि बकरियों की आवाज को सुनकर वह बकरियों की तरफ जाने लगी तो देखा कि चितकबरा बाघ उनकी बकरियों को मारकर खा रहा है. जब वह हल्ला मचाने लगी तो दो जानवर उस पर हमला करने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक अन्य ग्रामीण भी वहां पहुंच गए थे. ग्रामीणों के हल्ला मचाने के बाद जानवर एक बकरी के बच्चे को लेकर जंगल की ओर भाग गए.
ग्रामीणों का दावा बाघ की तरह दिख रहा था जानवर: वहां के ग्रामीणों का दावा है कि जिस जानवर ने बकरियों का शिकार किया है, वह बाघ की तरह ही दिख रहे थे. ग्रामीण का कहना है कि जंगली जानवरों की संख्या 4 थी. देखने में ऐसा लग रहा था कि वे जानवर तेंदुआ थे. इधर गांव में तेंदुआ होने की खबर आग की तरह फैल गई. घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया है.
वन विभाग की टीम गई घटनास्थल की ओर: इधर घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम तत्काल घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है. वनकर्मी घटनास्थल का मुआयना करने के बाद आसपास के इलाके की भी छानबीन कर रहे हैं. ग्रामीणों से पूछताछ भी की जा रही है. इस संबंध में पूछने पर रेंजर संजय कुमार ने बताया कि इस इलाके में तेंदुआ आने की संभावना काफी कम है. वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन कर रही है.
ग्रामीणों को सतर्क रहने की जरूरत: पलामू प्रमंडल में इन दिनों तेंदुआ का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है. ऐसे में किसी भी जंगली जानवर के आक्रमण को ग्रामीण तेंदुआ ही समझ रहे हैं. खैर मामला जो भी हो, ग्रामीणों को सावधान भी रहने की जरूरत है. खासकर शाम के बाद जंगलों में जाने से परहेज करना चाहिए. छोटे बच्चों को किसी भी हाल में शाम ढलने के बाद अकेले घर से बाहर नहीं निकलने देना चाहिए.
जंगली जानवर ने तीन बकरियों को बनाया शिकार, तेंदुआ की आशंका से सहमे ग्रामीण
लातेहार में जंगली जानवर ने एक ग्रामीण की बकरियों का शिकार कर लिया. ग्रामीणों का दावा है कि वह बाघ जैसा दिखता है. आशंका जताई जा रही है कि वह तेंदुआ है. घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है.
लातेहार: जिला के सदर थाना क्षेत्र के सलैया गांव के पास जंगली जानवर ने शनिवार की रात तीन बकरियों को अपना शिकार बना लिया. ग्रामीण महिला का दावा है कि चितकबरा बाघ ने उनकी बकरियों को मार डाला है. आशंका जताई जा रही है गांव में तेंदुआ आ गया है, जिसके बाद ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया है.
ये भी पढ़ें: झारखंड में आदमखोर तेंदुआ की तलाश में दिन-रात जुटे हैं शूटर नवाब शफत अली, ग्रामीणों की लापरवाही से हैं चिंतित
दरअसल, सलैया गांव के पास स्थित जंगल के किनारे बकरियां बैठी हुई थी. इसी बीच अचानक जंगली जानवर ने बकरियों पर हमला कर दिया और दो बकरियों को मार डाला. ग्रामीण महिला सरिता देवी ने बताया कि बकरियों की आवाज को सुनकर वह बकरियों की तरफ जाने लगी तो देखा कि चितकबरा बाघ उनकी बकरियों को मारकर खा रहा है. जब वह हल्ला मचाने लगी तो दो जानवर उस पर हमला करने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक अन्य ग्रामीण भी वहां पहुंच गए थे. ग्रामीणों के हल्ला मचाने के बाद जानवर एक बकरी के बच्चे को लेकर जंगल की ओर भाग गए.
ग्रामीणों का दावा बाघ की तरह दिख रहा था जानवर: वहां के ग्रामीणों का दावा है कि जिस जानवर ने बकरियों का शिकार किया है, वह बाघ की तरह ही दिख रहे थे. ग्रामीण का कहना है कि जंगली जानवरों की संख्या 4 थी. देखने में ऐसा लग रहा था कि वे जानवर तेंदुआ थे. इधर गांव में तेंदुआ होने की खबर आग की तरह फैल गई. घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया है.
वन विभाग की टीम गई घटनास्थल की ओर: इधर घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम तत्काल घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है. वनकर्मी घटनास्थल का मुआयना करने के बाद आसपास के इलाके की भी छानबीन कर रहे हैं. ग्रामीणों से पूछताछ भी की जा रही है. इस संबंध में पूछने पर रेंजर संजय कुमार ने बताया कि इस इलाके में तेंदुआ आने की संभावना काफी कम है. वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन कर रही है.
ग्रामीणों को सतर्क रहने की जरूरत: पलामू प्रमंडल में इन दिनों तेंदुआ का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है. ऐसे में किसी भी जंगली जानवर के आक्रमण को ग्रामीण तेंदुआ ही समझ रहे हैं. खैर मामला जो भी हो, ग्रामीणों को सावधान भी रहने की जरूरत है. खासकर शाम के बाद जंगलों में जाने से परहेज करना चाहिए. छोटे बच्चों को किसी भी हाल में शाम ढलने के बाद अकेले घर से बाहर नहीं निकलने देना चाहिए.