ETV Bharat / state

Action Against Naxals In Latehar: लातेहार के जंगल से हथियार और विस्फोटक बरामद, नक्सलियों पर सुरक्षाबलों की बड़ी चोट

author img

By

Published : Feb 9, 2023, 2:11 PM IST

लातेहार में जंगल में नक्सलियों के छिपाए गए हथियार और गोलाबारूद को सुरक्षाबलों ने बरामद किया है. हथियारों को जब्त कर लिया गया है जबकि विस्फोटों को वहीं पर नष्ट कर दिया गया है. फिलहाल ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि नक्सलियों के पास ये हथियार कहां से और कैसे पहुंचे.

Weapons and explosives recovered from Latehar forest
Weapons and explosives recovered from Latehar forest

लातेहार: नक्सलियों के खिलाफ लातेहार पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. इसी क्रम में गुरुवार को सीआरपीएफ और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर मनिका थाना क्षेत्र के कुरूमखेता जंगल से नक्सलियों के द्वारा छिपाए गए हथियार और गोला बारूद बरामद किए. बरामद सामग्री में एक कार्बाइन, दो राइफल, 4 केन बम, दो कूकर बम, 33 गोली समेत अन्य सामान शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Naxal in Jharkhand: पहाड़ों में केवल पेड़ नहीं, छिपे हैं करोड़ों रुपए और हथियार, माओवादियों ने किया खुलासा

सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी अभिनव आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मनिका थाना क्षेत्र के कुरूम खेता जंगल के इलाके में नक्सलियों के द्वारा हथियार और विस्फोटक सामग्री छिपाकर रखे गए हैं. सूचना के बाद सीआरपीएफ 214 बटालियन के कमांडेंट केडी जोशी के निर्देश पर सहायक कमांडेंट प्रहलाद कुमार रजक के नेतृत्व में एक टीम बनाकर छापामारी की गई. टीम में सीआरपीएफ के साथ-साथ जिला बल के अधिकारी और जवान भी शामिल थे. इन्होंने प्रशिक्षित डॉग के सहारे जंगल में छापेमारी की और एक सुरंग नुमा गड्ढे में छिपा कर रखे गए हथियार और आईईडी बम को बरामद किया.

Weapons and explosives recovered from Latehar forest
छापेमारी में बरामद हथियार

आईइडी को किया गया निष्क्रिय: बरामद आईइडी बम को बम निरोधक दस्ते के द्वारा जंगल में ही ब्लास्ट कर निष्क्रिय कर दिया गया. वहीं, बरामद हथियारों को जब्त कर लिया गया. बरामद हथियारों के बारे में भी पूरी जानकारी ली जा रही है, ताकि यह पता चल सके यह हथियार नक्सलियों तक कैसे और कहां से पहुंचे.

बूढ़ा पहाड़ के अलावा अन्य स्थानों पर भी जारी है छापेमारी: नक्सलियों को जिले से खदेड़ने के लिए पुलिस और सुरक्षा बल पूरी तरह से कमर कस चुके हैं. बूढ़ा पहाड़ के इलाके में नक्सलियों खिलाफ सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है, जिससे नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है. इसके अलावा जिले के अन्य इलाकों में भी जहां नक्सलियों की गतिविधि होने की सूचना पुलिस को मिल रही है, वहां भी छापेमारी कर उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया जा रहा है.

मनिका थाना क्षेत्र का कुरूम खेता का जंगल पूर्व में नक्सलियों का गढ़ समझा जाता था. इस इलाके में माओवादियों की चहलकदमी काफी अधिक हुआ करती थी. हालांकि अभी भी कभी कभार नक्सलियों की गतिविधि इस इलाके में देखी जाती है. लेकिन पुलिस की कार्रवाई के कारण नक्सली अब स्वच्छंद विचरण नहीं कर पा रहे हैं.

लातेहार: नक्सलियों के खिलाफ लातेहार पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. इसी क्रम में गुरुवार को सीआरपीएफ और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर मनिका थाना क्षेत्र के कुरूमखेता जंगल से नक्सलियों के द्वारा छिपाए गए हथियार और गोला बारूद बरामद किए. बरामद सामग्री में एक कार्बाइन, दो राइफल, 4 केन बम, दो कूकर बम, 33 गोली समेत अन्य सामान शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Naxal in Jharkhand: पहाड़ों में केवल पेड़ नहीं, छिपे हैं करोड़ों रुपए और हथियार, माओवादियों ने किया खुलासा

सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी अभिनव आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मनिका थाना क्षेत्र के कुरूम खेता जंगल के इलाके में नक्सलियों के द्वारा हथियार और विस्फोटक सामग्री छिपाकर रखे गए हैं. सूचना के बाद सीआरपीएफ 214 बटालियन के कमांडेंट केडी जोशी के निर्देश पर सहायक कमांडेंट प्रहलाद कुमार रजक के नेतृत्व में एक टीम बनाकर छापामारी की गई. टीम में सीआरपीएफ के साथ-साथ जिला बल के अधिकारी और जवान भी शामिल थे. इन्होंने प्रशिक्षित डॉग के सहारे जंगल में छापेमारी की और एक सुरंग नुमा गड्ढे में छिपा कर रखे गए हथियार और आईईडी बम को बरामद किया.

Weapons and explosives recovered from Latehar forest
छापेमारी में बरामद हथियार

आईइडी को किया गया निष्क्रिय: बरामद आईइडी बम को बम निरोधक दस्ते के द्वारा जंगल में ही ब्लास्ट कर निष्क्रिय कर दिया गया. वहीं, बरामद हथियारों को जब्त कर लिया गया. बरामद हथियारों के बारे में भी पूरी जानकारी ली जा रही है, ताकि यह पता चल सके यह हथियार नक्सलियों तक कैसे और कहां से पहुंचे.

बूढ़ा पहाड़ के अलावा अन्य स्थानों पर भी जारी है छापेमारी: नक्सलियों को जिले से खदेड़ने के लिए पुलिस और सुरक्षा बल पूरी तरह से कमर कस चुके हैं. बूढ़ा पहाड़ के इलाके में नक्सलियों खिलाफ सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है, जिससे नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है. इसके अलावा जिले के अन्य इलाकों में भी जहां नक्सलियों की गतिविधि होने की सूचना पुलिस को मिल रही है, वहां भी छापेमारी कर उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया जा रहा है.

मनिका थाना क्षेत्र का कुरूम खेता का जंगल पूर्व में नक्सलियों का गढ़ समझा जाता था. इस इलाके में माओवादियों की चहलकदमी काफी अधिक हुआ करती थी. हालांकि अभी भी कभी कभार नक्सलियों की गतिविधि इस इलाके में देखी जाती है. लेकिन पुलिस की कार्रवाई के कारण नक्सली अब स्वच्छंद विचरण नहीं कर पा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.