लातेहार: नक्सलियों के खिलाफ लातेहार पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. इसी क्रम में गुरुवार को सीआरपीएफ और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर मनिका थाना क्षेत्र के कुरूमखेता जंगल से नक्सलियों के द्वारा छिपाए गए हथियार और गोला बारूद बरामद किए. बरामद सामग्री में एक कार्बाइन, दो राइफल, 4 केन बम, दो कूकर बम, 33 गोली समेत अन्य सामान शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Naxal in Jharkhand: पहाड़ों में केवल पेड़ नहीं, छिपे हैं करोड़ों रुपए और हथियार, माओवादियों ने किया खुलासा
सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी अभिनव आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मनिका थाना क्षेत्र के कुरूम खेता जंगल के इलाके में नक्सलियों के द्वारा हथियार और विस्फोटक सामग्री छिपाकर रखे गए हैं. सूचना के बाद सीआरपीएफ 214 बटालियन के कमांडेंट केडी जोशी के निर्देश पर सहायक कमांडेंट प्रहलाद कुमार रजक के नेतृत्व में एक टीम बनाकर छापामारी की गई. टीम में सीआरपीएफ के साथ-साथ जिला बल के अधिकारी और जवान भी शामिल थे. इन्होंने प्रशिक्षित डॉग के सहारे जंगल में छापेमारी की और एक सुरंग नुमा गड्ढे में छिपा कर रखे गए हथियार और आईईडी बम को बरामद किया.
आईइडी को किया गया निष्क्रिय: बरामद आईइडी बम को बम निरोधक दस्ते के द्वारा जंगल में ही ब्लास्ट कर निष्क्रिय कर दिया गया. वहीं, बरामद हथियारों को जब्त कर लिया गया. बरामद हथियारों के बारे में भी पूरी जानकारी ली जा रही है, ताकि यह पता चल सके यह हथियार नक्सलियों तक कैसे और कहां से पहुंचे.
बूढ़ा पहाड़ के अलावा अन्य स्थानों पर भी जारी है छापेमारी: नक्सलियों को जिले से खदेड़ने के लिए पुलिस और सुरक्षा बल पूरी तरह से कमर कस चुके हैं. बूढ़ा पहाड़ के इलाके में नक्सलियों खिलाफ सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है, जिससे नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है. इसके अलावा जिले के अन्य इलाकों में भी जहां नक्सलियों की गतिविधि होने की सूचना पुलिस को मिल रही है, वहां भी छापेमारी कर उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया जा रहा है.
मनिका थाना क्षेत्र का कुरूम खेता का जंगल पूर्व में नक्सलियों का गढ़ समझा जाता था. इस इलाके में माओवादियों की चहलकदमी काफी अधिक हुआ करती थी. हालांकि अभी भी कभी कभार नक्सलियों की गतिविधि इस इलाके में देखी जाती है. लेकिन पुलिस की कार्रवाई के कारण नक्सली अब स्वच्छंद विचरण नहीं कर पा रहे हैं.