लातेहार: जिले में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में मनिका और बरवाडीह प्रखंड में मतदान का कार्य आरंभ हो गया है. उग्रवादियों की गढ़ कहे जाने वाले इन दोनों प्रखंडों में इस बार मतदाता काफी उत्साहित दिख रहे हैं. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदाताओं की लंबी कतार मतदान केंद्रों पर लगी हुई है.
ये भी पढ़ें:- Video: जामताड़ा में पंचायत चुनाव के तहत दूसरे चरण का मतदान, महिलाओं में उत्साह
नक्सल प्रभावित है मनिका प्रखंड: मनिका प्रखंड के दुंदु पंचायत कुछ दिन पहले तक नक्सल प्रभावित था. यहां मतदान के नाम पर लोग भयभीत रहते थे. लेकिन इस बार स्थिति बिल्कुल पलट गई है. यहां के मध्य विद्यालय में 5 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां भीषण गर्मी और कड़ी धूप के बावजूद मतदाता वोटिंग के लिए लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. मतदाताओं ने कहा कि वे लोग मतदान करने के बाद ही यहां से हटेंगे. मतदाताओं ने कहा कि मतदान को लेकर उनमें काफी उत्साह है. मतदान केंद्र पर भय का कोई माहौल भी नहीं है.
मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम: कई मतदान केंद्रों पर पुलिस के द्वारा सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. मनिका थाना प्रभारी शुभम कुमार ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है. सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर तो सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है.