लातेहार: आदिवासियों और मूल निवासियों के अधिकार और संस्कृति को संरक्षित करने के लिए बनाए गए सीएनटी एक्ट उल्लंघन का आरोप विधायक हरिकृष्ण सिंह ने लगाया है. विधायक के नेतृत्व में भाजपा आदिवासी मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने डीसी से मिलकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. उन्होंने सीएनटी एक्ट का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल, विधायक का आरोप है कि कुछ लोग खुद को आदिवासी बताकर भोले-भाले आदिवासियों की जमीन कम दाम पर लूट रहे हैं. इसके बाद उस जमीन का उपयोग धर्म प्रचार के लिए कर रहे हैं. आदिवासी लड़कियों से शादी करके कुछ लोग उनके नाम पर आदिवासियों की जमीन खरीद बिक्री कर जमीन व्यवसाय से भी जुड़ गए हैं. जबकि सीएनटी एक्ट में स्पष्ट प्रावधान है कि आदिवासियों की संस्कृति को संरक्षित रखने के लिए संबंधित थाना क्षेत्र के आदिवासी ही डीसी के आदेश पर जमीन खरीद सकते हैं. हालांकि इस पूरे प्रावधान का लातेहार में खुलकर उल्लंघन हो रहा है.
ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2019: JPCC के नए नेतृत्व से एकजुट होगी पार्टी! चुनाव में बेहतर परिणाम की जताई जा रही उम्मीदें
आरक्षण में भी हो रही दखलअंदाजी
ज्ञापन के जरिए विधायक ने मांग की है कि जो लोग धर्मांतरण कर ले उन्हें आदिवासियों को मिलने वाले आरक्षण से अलग कर दिया जाए. धर्मांतरण करने के साथ ही उस व्यक्ति की संस्कृति और जीवन पद्धति भी बदल जाती है. ऐसे में भोले-भाले आदिवासियों का हक भी छिन जाना चाहिए.