ETV Bharat / state

यहां के लोगों के लिए TV है अजूबा चीज, किसी वाहन से नहीं पहुंच सकते आप - आजादी

लातेहार से लगभग 15 किलोमीटर दूरी पर स्थित सदर प्रखंड का भोकाखाड़ गांव में विकास की किरणें आज तक नहीं पहुंची. यहां के लोगों को आज तक बिजली, टीवी, सड़क और पीने .योग्य पानी तक नसीब नहीं.

गांव का हाल
author img

By

Published : Jun 14, 2019, 3:20 PM IST

लातेहार: जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूरी पर स्थित सदर प्रखंड का भोकाखाड़ गांव आजादी के 72 साल बीत जाने के बाद भी विकास से दूर है. यहां न तो बिजली है, न सड़क और न ही पीने के लिए साफ पानी, पेश है एक रिपोर्ट.

देखें वीडियो

यहां कोई सुविधा नहीं
ऐसे तो हम 21वीं सदी में हैं. सारी सुविधाओं से भी हम लैस हैं, हम अब हर कुछ के मामले में आगे बढ़ रहे हैं. लेकिन हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इन तमाम सुविधाओं से महरूम हैं.

गांव के लोगों ने नहीं देखी है TV
इस गांव में आज तक लोगों ने टीवी नहीं देखा है. यह सुनने में भले ही अटपटा लगे, लेकिन बात पूरी तरह सच है. इनके लिए आज भी टीवी किसी अजूबे से कम नहीं है. जहां आजादी के 72 साल बाद भी विकास की किरण नहीं पहुंच पाई.

चलने के लिए सड़क तक नहीं
जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूरी पर स्थित सदर प्रखंड का भोकाखाड़ गांव की कहानी काफी दुखद है. लगभग 20 परिवार वाले इस गांव में सरकारी विकास के दावे पूरी तरह फेल हो गए हैं. आज तक इस गांव में पहुंचने के लिए कच्ची सड़क तक नहीं बनाई जा सकी है. गांव के लोगों को लगभग 3 किलोमीटर पैदल पहाड़ी से उतरना पड़ता है. गांव में बिजली की बात ही दूर है, यहां तो पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं है.

समस्याओं का होगा समाधान
ग्रामीणों के आग्रह पर लातेहार सदर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक पहली बार गांव पहुंचे. बीडीओ को भी 3 किलोमीटर पैदल पहाड़ी रास्ते पर चल कर गांव पहुंचना पड़ा. गांव के हाल को देखकर बीडीओ ने काफी अफसोस जताई और ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- बंगाल की घटना के बाद रिम्स के डॉक्टरों का विरोध, सभी सेवाएं की ठप


अधिकारी को देख खुश हुए ग्रामीण
इधर, गांव में पहली बार किसी अधिकारी को देख कर ग्रामीणों का उत्साह चरम पर था. ग्रामीणों ने खुलकर अपनी समस्याएं प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष रखी. बहरहाल गांव का हाल काफी बेहाल है. इस गांव में रहने वाले 5 लोगों को इस वर्ष प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति मिली है. पर उनके समक्ष समस्या यह है कि आवास बनाने के लिए मटेरियल गांव तक कैसे लाया जाए?

लातेहार: जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूरी पर स्थित सदर प्रखंड का भोकाखाड़ गांव आजादी के 72 साल बीत जाने के बाद भी विकास से दूर है. यहां न तो बिजली है, न सड़क और न ही पीने के लिए साफ पानी, पेश है एक रिपोर्ट.

देखें वीडियो

यहां कोई सुविधा नहीं
ऐसे तो हम 21वीं सदी में हैं. सारी सुविधाओं से भी हम लैस हैं, हम अब हर कुछ के मामले में आगे बढ़ रहे हैं. लेकिन हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इन तमाम सुविधाओं से महरूम हैं.

गांव के लोगों ने नहीं देखी है TV
इस गांव में आज तक लोगों ने टीवी नहीं देखा है. यह सुनने में भले ही अटपटा लगे, लेकिन बात पूरी तरह सच है. इनके लिए आज भी टीवी किसी अजूबे से कम नहीं है. जहां आजादी के 72 साल बाद भी विकास की किरण नहीं पहुंच पाई.

चलने के लिए सड़क तक नहीं
जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूरी पर स्थित सदर प्रखंड का भोकाखाड़ गांव की कहानी काफी दुखद है. लगभग 20 परिवार वाले इस गांव में सरकारी विकास के दावे पूरी तरह फेल हो गए हैं. आज तक इस गांव में पहुंचने के लिए कच्ची सड़क तक नहीं बनाई जा सकी है. गांव के लोगों को लगभग 3 किलोमीटर पैदल पहाड़ी से उतरना पड़ता है. गांव में बिजली की बात ही दूर है, यहां तो पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं है.

समस्याओं का होगा समाधान
ग्रामीणों के आग्रह पर लातेहार सदर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक पहली बार गांव पहुंचे. बीडीओ को भी 3 किलोमीटर पैदल पहाड़ी रास्ते पर चल कर गांव पहुंचना पड़ा. गांव के हाल को देखकर बीडीओ ने काफी अफसोस जताई और ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- बंगाल की घटना के बाद रिम्स के डॉक्टरों का विरोध, सभी सेवाएं की ठप


अधिकारी को देख खुश हुए ग्रामीण
इधर, गांव में पहली बार किसी अधिकारी को देख कर ग्रामीणों का उत्साह चरम पर था. ग्रामीणों ने खुलकर अपनी समस्याएं प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष रखी. बहरहाल गांव का हाल काफी बेहाल है. इस गांव में रहने वाले 5 लोगों को इस वर्ष प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति मिली है. पर उनके समक्ष समस्या यह है कि आवास बनाने के लिए मटेरियल गांव तक कैसे लाया जाए?

Intro:लातेहार का ऐसा गांव जहां किसी ने आज तक नहीं देखा टेलीविजन--- वाहन के नाम पर साइकिल भी नहीं पहुंचा गांव में

लातेहार. 21वीं सदी में भी ऐसे गांव होंगे जहां के लोग आज तक टेलीविजन नहीं देखे हो यह सुनने में भले ही अटपटा लगे, परंतु बात पूरी तरह सच है. लातेहार सदर प्रखंड का भोखाखांड ऐसा ही गांव है जहां आजादी के 72 साल बाद भी विकास की किरण नहीं पहुंच पाई. इस गांव के लोग आज तक टेलिविजन भी नहीं देख पाए हैं.


Body:दरअसल लातेहार जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूरी पर स्थित भोखाखांड गांव की कहानी काफी दुखद है. लगभग 20 परिवार वाले इस गांव में सरकारी विकास के दावे पूरी तरह फेल हो गए हैं. आज तक इस गांव में पहुंचने के लिए कच्ची सड़क तक नहीं बनाई जा सकी है. गांव के लोगों को लगभग 3 किलोमीटर पैदल पहाड़ी से उतरना पड़ता है. गांव में बिजली की बात ही दूर है ,यहां तो पीने के पानी तक उपलब्ध नहीं है. गांव में आज तक किसी का पक्का का आवास भी नहीं बन पाया है. ग्रामीणों के आग्रह पर लातेहार सदर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक पहली बार गांव पहुंचे. बीडीओ को भी 3 किलोमीटर पैदल पहाड़ी रास्ते पर चल कर गांव में पहुंचना पड़ा. गांव के हाल को देखकर बीडीओ ने काफी अफसोस जताई और ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. इधर गांव में पहली बार किसी अधिकारी को देख कर ग्रामीणों का उत्साह चरम पर था .ग्रामीण खुलकर अपनी समस्याएं प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष रखी. इस संबंध में ग्रामीण महिला सुमंती ने कहा कि गांव में कोई सुविधा नहीं है. उन्होंने कहा कि गांव में आज तक किसी ने टीवी तक नहीं देखा है. वही ग्रामीण बेनेदिक कुजूर ने कहा कि गांव में न बिजली है, न पानी है और ना ही आने जाने का कोई रास्ता है. वही बीडीओ गणेश रजक ने कहा कि गांव की समस्या के समाधान के लिए प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही गांव में पानी की व्यवस्था की जा रही है.
vo-a village where no one has seen television - visual and byte
byte- सुमंती
byte- बेनेदिक कुजूर
byte- प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक


Conclusion:गांव का हाल काफी बेहाल है. इस गांव में रहने वाले 5 लोगों को इस वर्ष प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति मिली है. परंतु उनके समक्ष समस्या यह है कि आवास बनाने के लिए मैटेरियल गांव तक कैसे लाया जाए?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.