ETV Bharat / state

यास तूफान का तांडव: लातेहार में उफनती नदी में फंसी बोलेरो, बाल-बाल बचे यात्री

बंगाल की खाड़ी से उठे यास साइक्लोन (Yaas Cyclone) का असर झारखंड के कई जिलों में देखने को मिला है. लातेहार से भी एक ऐसी ही तस्वीर सामने आयी है. यहां धरधरी नदी में एक बोलेरो गाड़ी तेज धार में फंस गई, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया. गाड़ी में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं.

Latehar, flooding
यास साइक्लोन
author img

By

Published : May 27, 2021, 10:41 AM IST

Updated : May 27, 2021, 3:27 PM IST

लातेहार: बंगाल की खाड़ी से उठे यास साइक्लोन (Yaas Cyclone) का असर झारखंड के कई जिलों में देखा जा रहा है. लातेहार जिले में इस तूफान के चलते एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया. जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड के तुपू हेसला गांव के पास बुधवार की शाम धरधरी नदी पार कर रही बोलेरो अचानक आई बाढ़ की चपेट में आ गई. बोलेरो बारात लेकर नदी पार कर रही थी. तभी तेज धार में फंसकर बहने लगी. नदी में सवार लोगों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई.

लातेहार में उफनती नदी में फंसी बोलेरो, बाल-बाल बचे यात्री

ये भी पढ़ें- जमशेदपुरः चक्रवर्ती तूफान ने ग्रामीण क्षेत्रों में मचाई तबाही, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

अचानक नदी में आयी बाढ़
स्थानीय लोगों के मुताबिक जिस समय चालक बोलेरो को नदी पार कराने का प्रयास कर रहा था उस समय नदी में ज्यादा पानी नहीं था परंतु बीच नदी में जाने के बाद अचानक नदी का पानी बढ़ने लगा. पहाड़ी नदी होने के कारण पानी का बहाव काफी तेज था, ऐसे में बोलेरो नदी में पलट गई और तेज धार में बहने लगी.

Yas Cyclone: Bolero car stuck in the sharp edge of the river
यास साइक्लोन: नदी की तेज धार में फंसी बोलेरो गाड़ी

ग्रामीणों ने की बारातियों की मदद
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने साहस का परिचय दिया और रस्सी से बोलेरो को बांधकर नदी से निकालने की कोशिशों में जुट गए.

A sudden flood in the river
यास साइक्लोन: नदी में अचानक आयी बाढ़

पुल के अभाव में हादसे की आशंका
ग्रामीणों ने बताया कि सदर प्रखंड के बेंदी पंचायत की इस नदी पर पुल न रहने के कारण हर साल ग्रामीणों पर खतरा बना रहता है. बरसात के दिनों में नदी पार करने के दौरान अक्सर लोग बाढ़ की चपेट में आ जाते हैं. ग्रामीणों ने कहा कि वे लोग कई बार जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों से नदी पर पुल बनाने की मांग कर चुके हैं परंतु इस पर कोई सुनवाई नहीं होती है.

लातेहार: बंगाल की खाड़ी से उठे यास साइक्लोन (Yaas Cyclone) का असर झारखंड के कई जिलों में देखा जा रहा है. लातेहार जिले में इस तूफान के चलते एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया. जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड के तुपू हेसला गांव के पास बुधवार की शाम धरधरी नदी पार कर रही बोलेरो अचानक आई बाढ़ की चपेट में आ गई. बोलेरो बारात लेकर नदी पार कर रही थी. तभी तेज धार में फंसकर बहने लगी. नदी में सवार लोगों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई.

लातेहार में उफनती नदी में फंसी बोलेरो, बाल-बाल बचे यात्री

ये भी पढ़ें- जमशेदपुरः चक्रवर्ती तूफान ने ग्रामीण क्षेत्रों में मचाई तबाही, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

अचानक नदी में आयी बाढ़
स्थानीय लोगों के मुताबिक जिस समय चालक बोलेरो को नदी पार कराने का प्रयास कर रहा था उस समय नदी में ज्यादा पानी नहीं था परंतु बीच नदी में जाने के बाद अचानक नदी का पानी बढ़ने लगा. पहाड़ी नदी होने के कारण पानी का बहाव काफी तेज था, ऐसे में बोलेरो नदी में पलट गई और तेज धार में बहने लगी.

Yas Cyclone: Bolero car stuck in the sharp edge of the river
यास साइक्लोन: नदी की तेज धार में फंसी बोलेरो गाड़ी

ग्रामीणों ने की बारातियों की मदद
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने साहस का परिचय दिया और रस्सी से बोलेरो को बांधकर नदी से निकालने की कोशिशों में जुट गए.

A sudden flood in the river
यास साइक्लोन: नदी में अचानक आयी बाढ़

पुल के अभाव में हादसे की आशंका
ग्रामीणों ने बताया कि सदर प्रखंड के बेंदी पंचायत की इस नदी पर पुल न रहने के कारण हर साल ग्रामीणों पर खतरा बना रहता है. बरसात के दिनों में नदी पार करने के दौरान अक्सर लोग बाढ़ की चपेट में आ जाते हैं. ग्रामीणों ने कहा कि वे लोग कई बार जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों से नदी पर पुल बनाने की मांग कर चुके हैं परंतु इस पर कोई सुनवाई नहीं होती है.

Last Updated : May 27, 2021, 3:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.