लातेहार: जिले के नेतरहाट थाना क्षेत्र के मोहनपाठ गांव में आरोपी सुंदरा किसान ने रिश्ते को कलंकित करते हुए अपने ही चाचा दीना किसान की कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- ससुराल से पैसे ऐंठकर दूसरी पत्नी के साथ करना चाहता था ऐश, दो दिन में खुल गया अपहरण का राज
क्या है पूरा मामला
दरअसल, सुंदरा किसान और उसके चाचा के बीच पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. अक्सर दोनों शराब के नशे में झगड़ा करते थे. आरोप है कि सुंदरा नशे में धुत होकर चाचा के घर आया और झगड़ा करने लगा. इसी बीच उसने अपने चाचा पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. जिससे चाचा दीना किसान गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर कर तड़पने लगा. दीना के चिल्लाने की आवाज सुनकर जब उसकी पत्नी वहां आई तो देखा कि सुंदरा हाथ में कुल्हाड़ी लिए खड़ा है और दीना उरांव लहूलुहान होकर जमीन पर पड़ा है. उसके हल्ला किए जाने के बाद आस-पास के लोग वहां पहुंचे तक तक दीना की मौत हो गई थी.
लोगों ने दी पुलिस को सूचना
स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी नेतरहाट पुलिस को दी है. जिसके बाद थाना प्रभारी दिवाकर दूबे के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में ले लिया. वहीं, आरोपी सुंदरा किसान को गिरफ्तार कर लिया. बाद में शव के पंचनामे के बाद शव को पोस्टर्मार्टम के लिए लातेहार भेज दिया. जबकि आरोपी को जेल भेज दिया गया.