लातेहारः जिले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर नक्सली संगठन टीपीसी के 2 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. गिरफ्तार उग्रवादियों में कमलेश यादव और महिला उग्रवादी प्रियंका देवी शामिल है. पुलिस ने इनके पास से नेपाल के 460 रुपये के साथ लगभग 24 हजार रुपये भी बरामद की है.
लेवी वसूलने की थी योजना
डीएसपी वीरेंद्र कुमार राम ने बताया कि एसपी प्रशांत आनंद को गुप्त सूचना मिली थी कि दो उग्रवादी लेवी वसूलने लातेहार जिला मुख्यालय स्थित चकनाही आए हुए हैं. एसपी के निर्देश पर लातेहार इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया. पुलिस ने दोनों उग्रवादियों को धर दबोचा. पूछताछ के क्रम में उग्रवादियों ने स्वीकार किया कि वह लोग लेवी की रकम वसूलने आए थे. पुलिस ने उनके पास से 24 हजार रुपये नगद समेत नेपाली करेंसी भी बरामद की है.
इसे भी पढ़ें- झारखंडधाम की महिमा है अपरंपार, जानिए क्या है अनोखे मंदिर की अनोखी परंपरा ?
कई फर्जी कागजात भी बरामद
डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से फर्जी प्रमाण पत्र के साथ-साथ जमीन संबंधित कागजात भी बरामद हुए हैं. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार उग्रवादियों ने पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई की योजना बना रही है.
सब जोनल कमांडर विराज के लिए वसूलते थे लेवी
गिरफ्तार उग्रवादियों ने पुलिस को बताया कि वे दोनों सब जोनल कमांडर विराज के लिए लेवी वसूली का काम करते थे. विराट के कहने पर वह लोग एक ठेकेदार से पैसे की वसूली करने आए थे. फिलहाल, उग्रवादियों से मिली गुप्त सूचना के बाद पुलिस कार्रवाई कर रही है.