ETV Bharat / state

पुलिस की कार्रवाई से उग्रवादियों में हड़कंप, 10 दिन में दस गिरफ्तार

एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने बुधवार को छापामारी कर जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से पुलिस ने एक बंदूक और गोली समेत कई अन्य सामान बरामद किए हैं.

Maoist arrested
Maoist arrested
author img

By

Published : Oct 20, 2021, 9:24 PM IST

लातेहार: एसपी अंजनी अंजन को सूचना मिली थी कि जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के कुछ उग्रवादी बरवाडीह थाना क्षेत्र के होरीलोंग मोड़ के आसपास किसी घटना को अंजाम देने के लिए जमे हुए हैं. इसी सूचना पर पुलिस ने डीएसपी दिलू लोहरा के नेतृत्व में टीम गठित कर छापामारी करवाई. पुलिस की टीम ने पूरे इलाके में घेराबंदी कर छापामारी शुरू की.

ये भी पढ़ें- दिनेश गोप दस्ते के 2 हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, व्यवसायियों से करोड़ों की लेवी वसूल सुप्रीमो तक पहुंचना था काम

पुलिस ने झाड़ियों में कुछ संदिग्ध लोगों को देखा. इसी दौरान अचानक पुलिस को देख उग्रवादी भागने लगे. जिनमें से दो उग्रवादियों को पुलिस ने धर दबोचा. तलाशी के क्रम में इनके पास से दो लोडेड बंदूक और अन्य सामान बरामद हुए. गिरफ्तार उग्रवादियों में धीरेंद्र कुमार और सोनू कोरवा शामिल हैं. दोनों बरवाडीह के रहने वाले हैं.

एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली झारखंड जनमुक्ति परिषद के उग्रवादी किसी घटना को अंजाम देने के लिए बरवाडीह थाना क्षेत्र के हूंटार कोलियरी के निकट जमे हुए हैं. इसी सूचना पर छापामारी की गई और दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान उग्रवादियों से पुलिस को कई महत्वपूर्ण सूचनाएं प्राप्त हुई है. जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

उग्रवादियों को समर्थन करने वालों को दी चेतावनी

एसपी ने उग्रवादियों को समर्थन करने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी सूरत में उग्रवादियों को सहयोग न करें. जो लोग उग्रवादियों को किसी भी प्रकार से सहयोग करेंगे उन पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी.

उग्रवादियों के खिलाफ जारी है छापामारी अभियान

लातेहार जिले में विभिन्न उग्रवादी संगठनों के खिलाफ पुलिस की छापामारी लगातार जारी है. पिछले 10 दिनों के अंदर पुलिस ने जेजेएमपी के 10 उग्रवादियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई किए जाने से उग्रवादियों में हड़कंप मचा हुआ है.

लातेहार: एसपी अंजनी अंजन को सूचना मिली थी कि जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के कुछ उग्रवादी बरवाडीह थाना क्षेत्र के होरीलोंग मोड़ के आसपास किसी घटना को अंजाम देने के लिए जमे हुए हैं. इसी सूचना पर पुलिस ने डीएसपी दिलू लोहरा के नेतृत्व में टीम गठित कर छापामारी करवाई. पुलिस की टीम ने पूरे इलाके में घेराबंदी कर छापामारी शुरू की.

ये भी पढ़ें- दिनेश गोप दस्ते के 2 हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, व्यवसायियों से करोड़ों की लेवी वसूल सुप्रीमो तक पहुंचना था काम

पुलिस ने झाड़ियों में कुछ संदिग्ध लोगों को देखा. इसी दौरान अचानक पुलिस को देख उग्रवादी भागने लगे. जिनमें से दो उग्रवादियों को पुलिस ने धर दबोचा. तलाशी के क्रम में इनके पास से दो लोडेड बंदूक और अन्य सामान बरामद हुए. गिरफ्तार उग्रवादियों में धीरेंद्र कुमार और सोनू कोरवा शामिल हैं. दोनों बरवाडीह के रहने वाले हैं.

एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली झारखंड जनमुक्ति परिषद के उग्रवादी किसी घटना को अंजाम देने के लिए बरवाडीह थाना क्षेत्र के हूंटार कोलियरी के निकट जमे हुए हैं. इसी सूचना पर छापामारी की गई और दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान उग्रवादियों से पुलिस को कई महत्वपूर्ण सूचनाएं प्राप्त हुई है. जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

उग्रवादियों को समर्थन करने वालों को दी चेतावनी

एसपी ने उग्रवादियों को समर्थन करने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी सूरत में उग्रवादियों को सहयोग न करें. जो लोग उग्रवादियों को किसी भी प्रकार से सहयोग करेंगे उन पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी.

उग्रवादियों के खिलाफ जारी है छापामारी अभियान

लातेहार जिले में विभिन्न उग्रवादी संगठनों के खिलाफ पुलिस की छापामारी लगातार जारी है. पिछले 10 दिनों के अंदर पुलिस ने जेजेएमपी के 10 उग्रवादियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई किए जाने से उग्रवादियों में हड़कंप मचा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.