लातेहार: जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र के कचनपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर शनिवार को दो युवकों का शव पड़ा मिला. सूचना मिलने के बाद रेलवे पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. मृतक युवकों की पहचान नहीं हो पाई है. घटना कैसे हुई इसका भी खुलासा नहीं हो सका है. दरअसल, शनिवार को कुछ ग्रामीण रेलवे ट्रैक से गुजर रहे थे तभी अचानक उनकी नजर ट्रैक के किनारे पड़े दो युवकों के शव पर पड़ी.
बाद में सूचना पाकर बड़ी संख्या में लोग घटना स्थल पर पहुंच गये. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद रेलवे पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया है. रेलवे पुलिस की ओर से भी मृत युवक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है.
हत्या या दुर्घटना?: घटनास्थल पर एक युवक का शव ट्रैक के किनारे पड़ा था, जबकि दूसरे युवक का शव ट्रैक के बीच में था. ट्रैक पर लेटे युवक का एक कंधा भी कट गया है. जबकि रेलवे ट्रैक के किनारे पड़े युवक के शरीर पर जख्म के निशान दिख रहे थे. घटना के संबंध में यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह हादसा था या युवकों की हत्या कर उनके शव ट्रैक पर फेंक दिये गये हैं. फिलहाल पूरे मामले की जांच रेलवे पुलिस द्वारा की जा रही है. इस संबंध में रेलवे पुलिस की ओर से कोई विशेष जानकारी नहीं दी गयी है.
मजदूर जैसे दिख रहे युवक: दोनों मृत युवक देखने से मजदूर लग रहे हैं. स्थानीय लोगों को यह भी आशंका है कि रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान दोनों युवक किसी ट्रेन की चपेट में आ गये होंगे, जिससे उनकी मौत हो गयी होगी. फिलहाल हादसे को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है. रेलवे पुलिस ने दोनों युवकों के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेजा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: बिहार की छात्रा ने झारखंड में की आत्महत्या, नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में मिला शव
यह भी पढ़ें: खेत में दफनाई गयी महिला की लाश खोदकर निकाली, हत्या के कारणों का पता लगा रही पुलिस
यह भी पढ़ें: लापता दो युवकों का शव जंगल के खाई में मिला, डबल मर्डर से इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस