लातेहारः जिला के अलग अलग स्थानों पर दो लोगों का शव संदेहास्पद स्थिति में बरामद हुआ है. लातेहार जिला मुख्यालय के चंदनडीह मोहल्ले निवासी तुल्लू पांडेय का शव एक खेत में बरामद हुआ. वहीं बरवाडीह थाना क्षेत्र में कंचनपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक के निकट प्रखंडकर्मी पंकज सिंह का शव बरामद हुआ. दोनों ही मामले संदेहास्पद हैं, पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें- Murder in Khunti: दहेज की खातिर मौत के घाट उतार दी गई एक बेटी, आरोपी पति गिरफ्तार
लातेहार चंदनडीह मोहल्ला निवासी तुल्लू पांडेय का शव गुरुवार रात घर से थोड़ी दूर पर स्थित एक खेत में संदेहास्पद स्थिति में बरामद हुआ. तुल्लू पांडे के शरीर पर कई स्थानों पर चोट के निशान थे. बीती रात तुल्लू पांडे अपने घर नहीं लौटे तो परिजनों के द्वारा उनकी खोजबीन की जाने लगी. इसी दौरान पता चला कि एक व्यक्ति खेत में पड़ा हुआ है. सूचना पाकर जब लोग वहां गए तो वहां तुल्लू पांडे को देखकर उसे तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया पर जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इसके बाद में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस दलबल सदर अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. वहीं घटनास्थल पर भी पहुंच कर मामले की छानबीन की. पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद काफी कुछ स्पष्ट हो पाएगा. इधर कुछ लोग इसे अपराधियों के द्वारा की गयी घटना भी बता रहे हैं.
बरवाडीह में मिला संदेहास्पद स्थिति में प्रखंडकर्मी का शवः दूसरी घटना जिला के बरवाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कंचनपुर गांव की है. यहां रेलवे लाइन के पास बरवाडीह प्रखंड कार्यालय में दैनिक भोगी कर्मी के रूप में कार्यरत पंकज सिंह का शव बरामद हुआ. हालांकि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि पंकज सिंह की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है. लेकिन पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर मामले की छानबीन कर रही है. मृतक पंकज सिंह के परिजनों का कहना है कि पंकज सिंह होली के कार्यक्रम को देखने के लिए घर से निकले थे, पर वो घर नहीं लौटे.
गुरुवार रात किसी ने बताया कि कंचनपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर उसका शव पड़ा हुआ है. परिजनों का कहना है कि वह अपने घर से दूसरे गांव जाने की बात कहकर निकला था. लेकिन वो कंचनपुर गांव कैसे पहुंचा यह बड़ा सवाल है? फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम कराने के लिए लातेहार भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि इसकी छानबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट रूप से मामले पर कुछ भी कहा जा सकेगा. जिला के दो अलग-अलग स्थानों पर दो लोगों का शव संदेहास्पद स्थिति में मिलने से क्षेत्र में सनसनी है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि घटना का कारण क्या है?