लातेहार: जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के लातेहार-लोहरदगा बॉर्डर पर स्थित लाधूप-सेन्हा गांव के पास शनिवार की रात भीषण दुर्घटना हुई है. जिसमें बाइक और ट्रक की सीधी टक्कर में बाइक पर सवार दो युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हैं. घटना के बाद रांची-डाल्टेनगंज मुख्य मार्ग पर जाम लग गया है. खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी.पुलिस मृतकों की पहचान करने का प्रयास कर रही है.
बाइक पर सवार थे चार युवकः घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार होकर चार युवक लाधुप चौक घूमने गए थे. इसी दौरान सामने से आ रही ट्रक से बाइक की सीधी टक्कर हो गई. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार दो युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. बाइक पर सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो हैं. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी तत्काल पुलिस को दी.सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और घायल को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया. इसके बाद पुलिस मृतकों के शवों का पंचनामा कर रही है.
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जामः घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. लोगों ने घटना के विरोध में सड़क जाम कर दिया है. हालांकि पुलिस के अधिकारियों के द्वारा लोगों को समझाने का भी प्रयास किया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस स्थल पर अक्सर सड़क दुर्घटना होती हैं, लेकिन सड़क दुर्घटना को रोकने को लेकर आज तक प्रशासनिक स्तर पर किसी प्रकार की कोई पहल नहीं की गई है. गाड़ियों की तेज रफ्तार के कारण यहां सड़क दुर्घटना होती हैं.
फिर दिखी लापरवाहीः घटना के वक्त मोटरसाइकिल पर सवार किसी भी युवक ने हेलमेट नहीं पहना था. दुर्घटना के बाद दोनों युवकों की मौत सिर में गंभीर चोट लगने के कारण ही हुई है. पुलिस और परिवहन विभाग के द्वारा बाइक सवारों को हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनने को लेकर लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन इसका असर अभी तक दिख नहीं रहा है.